India vs Bharat: वर्ल्ड कप में किस नाम की जर्सी पहनेगी भारतीय टीम, जानें क्यों हो रही है चर्चा

India vs Bharat: वर्ल्ड कप में किस नाम की जर्सी पहनेगी भारतीय टीम, जानें क्यों हो रही है चर्चा
X
वर्ल्ड कप में भारतीय जर्सी पर भारत बनाम इंडिया को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वीरेन्द्र सहवाग के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भारत बनाम इंडिया विवाद में एंट्री हुई है। इस विवाद पर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें

India vs Bharat: भारत में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम में भी इंडिया के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी पर नाम बदलने की बात ने अब जोर पकड़ लिया है। इसको लेकर कई भारतीय सीनियर खिलाड़ियों का रिएक्शन सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर भी भारतीय फैंस इसको लेकर खूब सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पर क्या लिखा जाएगा।

सहवाग और गावस्कर ने भारत का किया समर्थन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह इंडियन टीम की जर्सी पर भारत लिखने का आग्रह किया है। 2011 विश्व कप विजेता सहवाग ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट भी किया है। वहीं भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी भारत नाम का समर्थन किया है। इन दोनों के अलावे भी कई भारतीय खिलाड़ी भी इस नाम का समर्थन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के सीने पर भारत लिखा होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए जयकार करें तो हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी जर्सी पहनें, जिसमें भारत लिखा हो। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इसका आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।

Also Read: India World Cup Squad: भारतीय टीम में दिखा मुंबई इंडियंस का दबदबा, IPL की इन तीन टीम से नहीं मिली किसी को जगह

Tags

Next Story