India vs England 1st ODI: आज विराट कोहली बल्ले से करेंगे कमाल!, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड

खेल। India vs England 1st ODI: पुणे (Pune) के महाराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में आज भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज होगा। यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। टेस्ट और टी20 सीरीज (T20 Series) अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी। जबकि पहले दोनों सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड इस सीरीज को बचाने की पूरी कोशिश करेगी। इस बार भारतीय टीम को सिर्फ सीरीज ही नहीं बल्कि इंग्लैंड से नंबर वन टीम का ताज भी छीनना होगा। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से बराबरी
वनडे में भारत के लिए घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। दरअसल उन्होंने घर पर कुल 20 शतक अपने नाम किए हैं। साथ ही विराट कोहली के नाम घरेलू मैदान पर 19 शतक हैं। ऐसे में अगर आज कोहली शतक लगाते हैं तो वह सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
पोंटिंग के रिकॉर्ड पर कोहली की नजर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के नाम बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 22 शतक हैं। वहीं विराट कोहली अब तक 21 शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में आज पहले वनडे में कोहली शतक लगाकर वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग ने जहां 230 मैचों में 22 शतक जड़े थे। वहीं कोहली सिर्फ 92 मैचों में 21 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
फिलहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने कुल 100 शतक जड़े हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 शतक जड़े हैं। तो 70 शतकों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकर कोहली पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS