India vs England 2nd test: इस क्रिकेटर ने किया कमाल, पलक झपकते ही उड़ाई गिल्लियां, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच (India vs England 2nd test) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk) में खेला जा रहा है। 15 फरवरी को भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जहां पहले आधे घंटे में भारत ने चेतेश्वर पुजार (Cheteshwar Pujara), रोहित शर्मा (Rohit sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh pant) का विकेट गवाया। तो वहीं इन तीनों विकेट में इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) का खासा योगदान रहा। जिस अंदाज में बेन फोक्स ने कमाल की स्टंपिंग की उससे उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को एमएस धोनी (MS dhoni) की याद दिला दी।
तीसरे दिन के मैच में सबसे पहले भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट खोया। पुजारा ने शॉर्ट लेग पर गेंद को खेला जो ओली पोप (Olly pop) के हाथों में गई, पोप ने काफी तेजी से फोक्स के हाथों में थ्रो किया, जिसके बाद बिना समय गंवाए उन्होंने गिल्लियां उड़ा दी। वहीं भारत को पहली पारी के हिटमैन रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें थी लेकिन रोहित शर्मा जैक लीच की गेंद पर चकमा खा गए। गेंद जब फोक्स के हाथों में पहुंची तो रोहित का पैर क्रीज के लाइन पर ही था और पलक झपकते ही फोक्स ने गिल्लियां उड़ा दी। बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार पैर क्रीज लाइन के अंदर होना जरूरी है।
Wicket of Rohit Sharma. Ben Foakes is excellent. pic.twitter.com/voMJbL6Ct7
— Shubman Gill Fan Club (@ShubhmanC) February 15, 2021
भारतीय टीम के तरफ से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) की जगह ऋषभ पंत (Rishabh pant) को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। जहां पहली पारी में पंत ने नाबाद 58 रन बनाए, वहीं इस बार वह छक्का लगाने के चक्कर में जैक लीच (Jack Leach) की गेंद पर स्टंप हो गए। फोक्स ने पहली पारी में भी अक्षर पटेल (Axar patel) को खूबसूरत अंदाज में स्टंप किया था।
दूसरे दिन की इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली की गेंद पर फोक्स ने अक्षर पटेल को स्टंप किया था। मोईन अली की गेंद को क्रीज से बाहर जाकर खेलने की कोशिश में अक्षर नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले से दूर रहते हुए बेन फोक्स के हाथों में चली गई। जिसके बाद फोक्स ने फुर्ती के साथ गिल्लियां गिरा दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS