India vs England 2nd Test Day 3: अश्विन ने जड़ा शतक, इंग्लैंड के सामने 482 रनों का टारगेट

खेल। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk) में भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं तीसरे दिन के मैच के दौरान भारतीय टीम (Indian team) ने इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरी पारी में बल्ले से कमाल दिखाते हुए शानदार शतक जड़ दिया। अश्विन ने टेस्ट करियर में पांचवीं बार सेंचुरी बनाई है। आर अश्विन ने चेन्नई की मुश्किल पिच पर जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 134 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही आर अश्विन ने एक बड़े कारनामे को भी अंजाम दिया। दरअसल अश्विन एशिया के पहले क्रिकेटर (First cricketer of Asia) हैं, जिन्होंने 3 बार एक पारी में पांच विकेट लेने के साथ-साथ शतक भी जड़ा है। तो वहीं इयान बॉथम (Ian Botham) ने इस कारनामे को 5 बार अंजाम दिया है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक कैलिस ने ये कारनामा 2-2 बार अपने नाम किया है।
A moment to cherish forever! @ashwinravi99 gets his Test💯 in Chennai and Md. Siraj erupts in joy. The dressing room stands up to applaud.🙌🏾 #TeamIndia #INDvENG @paytm pic.twitter.com/ykrBhsiTbl
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
कोहली के नाम हुआ 25वां अर्धशतक
आर अश्विन और विराट कोहली (Virat kohli) ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। कोहली ने 107 गेंदों पर अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। वहीं अश्विन इसके कुछ देर बाद ओली स्टोन की गेंद पर चौका जड़कर इस मुकाम पर पहुंचे। यह टेस्ट मैचों में उनका 12वां अर्धशतक है।बता दें कि भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही। चेतेश्वर पुजारा दिन के पहले ओवर में ही 7 रन बनाकर आउट हो गये। वह लीच की गेंद फ्लिक करने के लिये आगे आये, लेकिन सही समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच सके। तो वहीं रोहित शर्मा (26) को बेन फॉक्स ने स्टंप आउट किया। फॉक्स ने विकेट के पीछे अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और ऋषभ पंत (आठ) को भी बड़ी खूबसूरती से स्टंप आउट करके जल्दी चलता किया। अजिंक्य रहाणे (10) ने मोईन अली की गेंद पर शार्ट लेग पर कैच देने से पहले दो अच्छे शॉट लगाए।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
An exceptional batting performance from @ashwinravi99 (106) guides #TeamIndia to 286 in the 2nd innings.
Scorecard - https://t.co/Hr7Zk2BVcc #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/1y16Nttsbu
इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने और जैक लीच ने चार-चार विकेट झटके। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है। चेन्नई की इस मुश्किल पिच पर चौथी पारी में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है। हालांकि भारतीय धरती में चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा इसी मैदान पर हुआ है। साल 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही चार विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 387 रन बनाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS