India vs England 2nd Test Day 4: भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, सीरीज 1-1 से बराबर

खेल। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk) में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम (Indian team) ने इंग्लैंड (England) को 317 रनों करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन (Ravichandran ashwin) रहे। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक जड़ा। जिसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर ही सिमट गई।
💯 for @ImRo45 💥
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
Fifties for @ajinkyarahane88, @RishabhPant17 & @imVkohli 👍
Fifer on debut for @akshar2026 👌
💯 & 8⃣ wickets in the match for @ashwinravi99 👏#TeamIndia beat England by 317 runs to win the 2nd @Paytm #INDvENG Test.
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/rv1Qt1PrlT
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज मोईन अली (Moeen ali) रहे। जिन्हें कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) ने ऋषभ पंत (Rishabh pant) के हाथों स्टंप कराया। कुलदीप का ये दूसरा विकेट रहा। वहीं मोईन अली ने 18 गेंदों में 43 रन बनाए। वो इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल (Axar patel) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा आर अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत 337 रनों की रही है. साल 2015 में दिल्ली (Delhi) में साउथ अफ्रीका (South africaSouth africaSouth africa) के खिलाफ भारतीय टीम ने ये कारनामा किया था।
That winning feeling! 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
Smiles all round as #TeamIndia beat England in the second @Paytm #INDvENG Test at Chepauk to level the series 1-1. 👏👏
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/VS4rituuiQ
वहीं चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। साथ ही ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच में कमाल की कीपिंग की है। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने दो शानदार कैच लपके और अब दूसरी पारी में उन्होंने लॉरिंस को स्टंप किया। आलोचक हमेशा से पंत की कीपिंग पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन चेन्नई टेस्ट में जिस तरह से उन्होंने कीपिंग की है, उससे उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों ने भी काफी निराश किया। इंग्लैंड टीम की आखिरी उम्मीद बन कर आए कप्तान जो रूट को अक्षर पटेल का शिकार बने। उन्हें स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका. रूट 33 रन बनाकर आउट हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS