IND vs ENG 3rd Test : विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में भारतीय टीम की दहाड़, अंग्रेजों को दस विकेट से हराया

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे गए पुनर्निमित मोटेरा स्टेडियम में भारतीय टीम की दहाड़ सुनाई दी। भारत ने इंग्लैंड की टीम को दस विकेट से हराकर जीत हासिल की। डे नाइट के इस टेस्ट मैच का दो दिन में ही नतीजा सामने आ गया। चार मैचों की सीरीज में अब भारत को 2-1 की अहम बढ़त मिल गई है।
इंग्लैंड ने इस सीरीज में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन इंग्लिश टीम महज 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उम्मीद थी कि भारतीय टीम एक बड़ी बढ़त हासिल करेगी। मायूसी तब हुई, जब भारतीय बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 33 रन की बढ़त के साथ ऑलआउट हो गए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत और ज्यादा खराब नजर आई। पूरी टीम महज 81 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को यह सीरीज जीतने के लिए महज 49 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को 7.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 25 और शुभमन गिल ने 21 गेंदों पर 15 रन बनाए और नाबाद रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत का यह दूसरा टेस्ट है, जो दो दिन में खत्म हुआ है। भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में 2 दिन में हराया था। इंग्लैंड की बात करें तो 12 टेस्ट दो दिन में खत्म हुए हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बुरा हाल
भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड को छठा झटका ओली पोप के रूप में लगा है। अश्विन की गेंद पर पोप सिर्फ 12 रन बनाकर बोल्ड हो गए। बेन फोक्स आठ रन बनाकर और जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जैक लीच ने 9 रन बनाकर रविचंदन अश्विन की बॉल पर विकेट गंवा दिया। जेम्स एंडरसन बिना खाते खोले आउट हुए, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड एक रन पर नाबाद रहे।
T.I.M.B.E.R! 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
Cracker of a ball from @ashwinravi99 as Ollie Pope is out for 12. 👍👍
England 6 down. @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/Y3K2gZccm1
अक्षर ने झटके 10 विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है। उन्होंने कप्तान जो रूट को पवेलियन की राह दिखा दी है। उन्होंने 19 रन बनाए।
A 10-for for Axar Patel in only his second Test 🌟
— ICC (@ICC) February 25, 2021
England have lost half their side!#INDvENG ➡️ https://t.co/0unCGUOHmI pic.twitter.com/hjn1adFXhO
अश्विन ने बेन स्टोक्स को भेजा पवेलियन
50 रनों पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है। बेन स्टोक्स को 25 रन पर आर अश्विन ने पेवलियन भेज दिया। अभी तक इंग्लैंड की कुल बढ़त सिर्फ 17 रनों की हुई है।
Ashwin gets Stokes, AGAIN! 👍👍
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
He's dismissed Stokes 11 times so far in Tests - what a stat to have for @ashwinravi99! 👌👌
England lose their 4⃣th wicket in the second innings. @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/bbv0IR72lL
अक्षर की गेंदबाजी का कमाल
इंग्लैंड को तीसरा झटका सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली के रूप में लगा है। सिब्ली सात रन बनाकर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। उनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया। पटेल इस मैच में अब तक नौ विकेट ले चुके हैं।
England 3⃣ down!
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
It's that man @akshar2026 who strikes once again as Dominic Sibley gets out. 👌👌 @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/kx3Tt71W8N
भारतीय टीम का गजब का पलटवार
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने गज़ब का पलटवार किया है, जिससे इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड ने जीरो पर ही अपने दो विकेट गवां दिए। अक्षर पटेल ने सिर्फ तीन गेंदों पर जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया है।
W, 0, W! 👌👌@akshar2026 narrowly misses out on a hat-trick but what a start this has been for the local boy! 👍👍@Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/00HrgvVyzv
वहीं दूसरे दिन भारत की पारी सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर पर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जैक लीच ने चार विकेट झटके हैं।
Tea in Ahmedabad ☕
— ICC (@ICC) February 25, 2021
England take seven wickets for 46 runs in the first session to bowl India out for 145 👀
Joe Root gets his first five-wicket haul in Tests!#INDvENG ➡️ https://t.co/0unCGUOHmI pic.twitter.com/svXq65HrPF
अश्विन 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी जो रूट ने पवेलियन भेजा। वहीं इंग्लैंड के पार्टटाइम बॉलर जो रूट भी कहर बरपा रहे हैं। कप्तान रूट का यह चौथा विकेट है। 11 रनों के अंदर भारत के 5 विकेट गिरे हैं। एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन था वॉशिगंटन सुंदर और अक्षर पटेल बिना खाता खोले आउट हुए हैं। दूसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। पहले 45 मिनट में ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत सिर्फ 1 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर बेन फोक्स को कैच दे बैठे। वहीं स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा 66 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
बुधवार को हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम पहली इनिंग में महज 112 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने छह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके। जहां भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं बल्लेबाजों से भी उम्मीद थी की वह भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। चाहे विराट कोहली हों, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा या ऋषभ पंत सभी ने फैंस को निराश किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS