मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी हुए फिट, तीसरे टेस्ट के लिए टीम में होंगे शामिल!

खेल। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच (Ind vs Eng 3rd test match) अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में 24 फरवरी से शुरू होगा। वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और नवदीप सैनी (Navdeep saini) अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। इन दोनों गेंदबाजों को तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय गेंदबाज में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि भारतीय टीम प्रबंधन (Indian team management) ने शमी और सैनी को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay hazare trophy) में हिस्सा लेने से मना किया है। आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है।
बता दें कि शमी को पिछले साल 19 दिसंबर को एडिलेड (Adelaide) में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस (Pat Cummins) की शॉर्ट गेंद लगी थी। इससे उनकी कलाई में हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया था, जिससे उन्हें रिटायर होना पड़ा। जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) से ही बाहर हो गए थे। दूसरी ओर नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे। इन दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जगह नहीं मिली। दोनों गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अभ्यास कर रहे हैं।
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 24 फरवरी से शुरू होगा। इसके अलावा चौथा मैच भी इसी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट डे-नाइट और गुलाबी गेंद से होगा। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS