कोरोना के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की एक और सीरीज हुई स्थगित

कोरोना के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की एक और सीरीज हुई स्थगित
X
India Vs England : कोरोनावायरस के चलते आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड का शेड्यूल गड़बड़ा गया है, इसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी शामिल है। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर में शुरू करने का निर्णय लिया है।

भारत बनाम इंग्लैंड (india vs england) के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन स्थगित हो गया है। सीमित ओवरों की इस द्विपक्षीय सीरीज को कोरोना (due to coronavirus) के चलते स्थगित किया गया है, इसे 2021 की शुरुआत तक के लिए स्थगित किया गया है।

इंग्लैंड को इस सीरीज के लिए भारत का दौरान करना था। भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) बनाम इंग्लैंड के बीच ये सीरीज इसी वर्ष सितंबर में खेली जानी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (england cricket board) ने आधिकारिक रूप से इसके स्थगित होने की घोषणा की।

सितंबर से आईपीएल 2020 का आयोजन

कोरोनावायरस के चलते आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड का शेड्यूल गड़बड़ा गया है, इसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी शामिल है। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर में शुरू करने का निर्णय लिया है। आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवम्बर के बीच यूएई में होगा, जिसके लिए टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई पहुंचना शुरू करेगी।

कोरोना के चलते स्थगित हुई कई सीरीज

इससे पहले भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट के बीच होने वाली सीरीज को कोरोना के चलते स्थगित किया गया था। वहीं श्रीलंका के विरुद्ध खेली जाने वाली सीरीज भी कोरोना के चलते स्थगित की जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली सीरीज के स्थगित होने के साथ ही आईपीएल 2020 के दौरान कोई इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल नहीं बचा है।

Tags

Next Story