VIDEO : प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे 'सर जडेजा' ने लपका शानदार कैच, फैंस ने किए फनी कमेंट्स

बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को एक शुरुआती ओवरों में अपने शानदार शॉट्स के जरिए भारतीय गेंदबाजी को धराशाई कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों की पिटाई कर रहे जेसन रॉय बेहद घातक लग रहे थे। उन्होंने 23वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। बता दें कि जडेजा केएल राहुल की जगह पर फील्डिंग करने आए थे। उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही मिनटों में जडेजा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।
Catch of the tournament #jadeja
— விஷ்வா பாய்🗯️ (@sumanmagician) June 30, 2019
Verithanam 😍🔥🔥🔥 pic.twitter.com/rRIgGHAmeh
क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर कहा कि यही कारण है कि हम रविंद्र जडेजा को सर की उपाधि दिए हैं।
There's a reason he's called "Sir" Jadeja. Top top catch !! Game changer
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) June 30, 2019
आइए जानते हैं जडेजा के कैच के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी...
सर जडेजा नाम के एक पैरोडी एकाउंट ने लिखा कि जेसन रॉय जडेजा के शानदार कैच को देखकर हैरान रह गए। बाद में जब उन्हें पता चला कि उन्हें सर जडेजा द्वारा लिया गया है जो टीम में भी नहीं हैं, तो उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा।
Jason Roy was shocked to see that brilliant catch. He had a mild heart-attack later on when he realized it's taken by Sir Jadeja who's not even in the team. #INDvENG #INDvsENG #IndiavsEngland pic.twitter.com/r0Mmc8y6Ng
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 30, 2019
एक ट्विटर यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है जडेजा इस समय...मीम में लिखा है कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया मां।
Jadeja right now 🤣😄😆 #INDvENG pic.twitter.com/TylKafzC3f
— JAISURYA SAHARAN (@Suryasaharan) June 30, 2019
एक अन्य ट्विटर यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है जडेजा को भूल गए लोग उस शानदार कैच के बाद...मीम में लिखा है कि देखो ये जिंदा है।
People who forgot Jadeja is in the squad after that stunning catch #INDvENG pic.twitter.com/4h0cUQ8ahL
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) June 30, 2019
बता दें कि रविंद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल हैं लेकिन टीम ने उन्हें के एल राहुल की जगह पर फील्डिंग के लिए लगाया, जिसके बाद वे जेसन रॉय का शानदार कैच लपके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS