VIDEO : प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे 'सर जडेजा' ने लपका शानदार कैच, फैंस ने किए फनी कमेंट्स

VIDEO : प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे सर जडेजा ने लपका शानदार कैच, फैंस ने किए फनी कमेंट्स
X
भारतीय गेंदबाजों की पिटाई कर रहे जेसन रॉय बेहद घातक लग रहे थे। उन्होंने 23वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। बता दें कि जडेजा केएल राहुल की जगह पर फील्डिंग करने आए थे। उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही मिनटों में जडेजा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को एक शुरुआती ओवरों में अपने शानदार शॉट्स के जरिए भारतीय गेंदबाजी को धराशाई कर दिया।

भारतीय गेंदबाजों की पिटाई कर रहे जेसन रॉय बेहद घातक लग रहे थे। उन्होंने 23वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। बता दें कि जडेजा केएल राहुल की जगह पर फील्डिंग करने आए थे। उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही मिनटों में जडेजा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर कहा कि यही कारण है कि हम रविंद्र जडेजा को सर की उपाधि दिए हैं।

आइए जानते हैं जडेजा के कैच के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी...

सर जडेजा नाम के एक पैरोडी एकाउंट ने लिखा कि जेसन रॉय जडेजा के शानदार कैच को देखकर हैरान रह गए। बाद में जब उन्हें पता चला कि उन्हें सर जडेजा द्वारा लिया गया है जो टीम में भी नहीं हैं, तो उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा।

एक ट्विटर यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है जडेजा इस समय...मीम में लिखा है कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया मां।

एक अन्य ट्विटर यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है जडेजा को भूल गए लोग उस शानदार कैच के बाद...मीम में लिखा है कि देखो ये जिंदा है।

बता दें कि रविंद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल हैं लेकिन टीम ने उन्हें के एल राहुल की जगह पर फील्डिंग के लिए लगाया, जिसके बाद वे जेसन रॉय का शानदार कैच लपके।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story