India vs England: आखिरी दो टेस्टों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर टीम में शामिल

खेल। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ (India vs English Test Match) के आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का एलान हो चुका है। बीसीसीआई (BCCI) ने अहमदाबाद के मोटेरा में खेले जाने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को जगह दी है। नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ही बाकी दो टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम के उपकप्तान रहेंगे। बता दें कि चार मैचों की इस सीरीज़ के पहले दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे, जिसमें पहला इंग्लैंड ने और दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था।
वहीं दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को आखिरी दो टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है। पटेल ने अपने पहले मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे। शानदार फॉर्म में चल रहे आर अश्विन (R Ashwin) स्पिनरों की अगुवाई करेंगे। साथ ही कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) और वॉशिंगटन सुदंर (Washington Sunder) को भी टीम में शामिल किया गया है।
TEAM - Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma, Mayank Agarwal, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (vc), KL Rahul, Hardik Pandya, Rishabh Pant (wk), Wriddhiman Saha (wk), R Ashwin, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Washington Sundar, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah, Md. Siraj.
— BCCI (@BCCI) February 17, 2021
बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही तीसरे और चौथे टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि बैकअप के तौर पर टीम में केएल राहुल को जगह मिली है। वहीं विकेटकीपिंग में रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत दोनों को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी आखिरी दो टेस्ट में टीम का हिस्सा रहेंगे।
उमेश यादव भी जुड़ेंगे
तेज गेंदबाज उमेश यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद शार्दुल ठाकुर की जगह अहमदाबाद टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे। उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। बता दें कि उमेश को बीसीसीआई के अनुरोध पर विजय हजारे ट्रॉफी से रिलीज़ किया गया था।
केएस भरत और राहुल चहर रहेंगे स्टैंडबाय
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत और लेग स्पिनर राहुल चहर स्टैंडबाय प्लेयर होंगे। वहीं आवेश खान, अंकित राजपूत, संदीप वॉरियर, के गौतम और सौरभ कुमार आखिरी दो टेस्टों के लिए नेट बॉलर होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS