India vs England Live Score 2nd Test Day 1: रोहित के बल्ले से बरसे 161 रन, वाइफ रितिका ने ऐसा दिया रिएक्शन...

India vs England Live Score 2nd Test Day 1: रोहित के बल्ले से बरसे 161 रन, वाइफ रितिका ने ऐसा दिया रिएक्शन...
X
चेन्नई में शतक जमाकर रोहित ने भारतीय टीम की पारी को संभाला। रोहित ने शतक जमाया तो दर्शकदीर्घा में उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) काफी खुश नजर आईं। रीतिका ने खड़े होकर रोहित के शतक पूरा करने पर ताली बजाई और अपनी खुशी का इजहार किया।

खेल। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk) में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd test) में रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने धूंआधार बल्लेबाजी कर फॉर्म में वापसी की। उन्होंने 231 बॉलों पर 161 बनाए। चेन्नई में दर्शकों के सामने शतक जमाकर रोहित ने भारतीय टीम की पारी को संभाला। रोहित ने शतक जमाया तो दर्शकदीर्घा में उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी मौजूद थीं। रीतिका अपने पति के शतकीय पारी को देखकर काफी खुश नजर आईं। वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर रोहित शर्मा के शतक का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पवेलियन में बैठे भारतीय खिलाड़ी और दर्शकदीर्घा में मौजूद रीतिका जश्न मनाती दिख रही हैं। रीतिका ने खड़े होकर रोहित के शतक पूरा करने पर ताली बजाई और अपनी खुशी का इजहार किया।

अक्टूबर 2019 के बाद से रोहित का यह पहला शतक है। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ रांची टेस्ट में डबल सेंचुरी (212 रन) लगाई थी। रोहित शर्मा ने मोईन अली (Moeen Ali) की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। रोहित का बतौर ओपनर यह चौथा और भारतीय सरजमीं पर 7वां टेस्ट शतक था। हालांकि रोहित 161 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2013 में वेस्टइंडीज (west indies) के खिलाफ की थी। कोलकाता में डेब्यू करते हुए रोहित ने 177 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने नाबाद 111 रन बनाए थे। मिडिल ऑर्डर में लगातार फेल होने के बाद रोहित को टेस्ट में भी ओपनिंग का मौका मिला।

शतक जड़ कर आलोचकों को जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित ने अपनी 161 रनों की पारी से एक बार फिर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। दरअसल वह 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहली बार टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने उतरे। उन्होंने उस टेस्ट में 176 और 127 रनों की पारी खेली थी। रोहित ने पूरी टेस्ट सीरीज में एक दोहरे शतक सहित तीन शतक जड़े थे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित सबसे ज्यादा 529 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। इस टेस्ट से पहले रोहित ने पिछली 8 पारियों में महज 174 रन बनाए थे। इस वजह से उनके फॉर्म पर सवाल उठाए जा रहे थे। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर महज 18 रन बना पाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दो टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने सिडनी टेस्ट में 26 और 52 रनों की पारियां खेली थीं। उसके बाद ब्रिस्बेन में 44 और 7 रन बनाए थे।

Tags

Next Story