Ind vs Eng: BCCI और टीम सिलेक्टर्स के बीच कॉर्डिनेशन की कमी, ओपनिंग को लेकर फंसा पेंच

Ind vs Eng: BCCI और टीम सिलेक्टर्स के बीच कॉर्डिनेशन की कमी, ओपनिंग को लेकर फंसा पेंच
X
भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद से ही शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम किस खिलाड़ी को टीम में जगह देगी इस पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।

खेल। अगले महीने 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (test Series) खेली जानी है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद से ही शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम किस खिलाड़ी को टीम में जगह देगी इस पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।

दरअसल चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी और बीसीसीआई के बीच कॉर्डिनेशन नहीं बन पा रहा है। तभी तो जब टीम मैनेजमेंट ने गिल की जगह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को इंग्लैंड बुलाना चाहता है जिसको चयनकर्ता टीम ने खारिज कर दिया। साथ ही एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने किसी खिलाड़ी का नाम लिए बगैर सिर्फ रिप्लेसमेंट की मांग की थी।

वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई चाहता है कि शुभमन गिल वापस देश लौट आए। हालांकि, गिल कबतक वापस लौटते हैं इसके बारे में कोई अपडेट नहीं आया है। दरअसल एक अंग्रेजी अखबार से एक अधिकारी ने बताया, " उन्होंने शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है कि वह किस खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजते हैं। चाहे वह पृथ्वी शॉ हों देवदत्त पडिक्कल हो या फिर कोई अन्य खिलाड़ी।"

हालांकि, गिल की गौरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल भी टेस्ट सीरीज में ओपनर बैट्समैन उतर सकते हैं। साथ ही बैकअप के तौर पर अभिमन्यु ईश्वर भी टीम में शामिल हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल के डेब्यू के बाद से मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वह खुद को साबित कर सकते हैं।

वहीं इन सब के बावजूद टीम को जरुरत पड़ने पर केएल राहुल भी ओपनिंग कर सकते हैं। लेकिन राहुल ने 2019 के वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेला था उसके बाद से अबतक वह टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं।

Tags

Next Story