IND vs ENG : टेस्ट मैच में नस्लीय टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, भारतीय फैंस को बोला...

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों अपने इंग्लैंड (England) दौरे पर हैं। अभी दोनों टीमों के बीच T20 मैचों की सीरीज चल रही है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड ने एजबेस्टन (Edgbaston) में टेस्ट मैच खेला था। जहां इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसी मैच के चौथे दिन भारतीय फैंस को नस्लवाद का सामना भी करना पड़ा था। ये मामला काफी चर्चा में भी रहा था। कुछ भारतीय फैंस ने इसकी शिकायत भी करवाई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक आदमी को गिरफ्तार किया हैं।
#ARREST | A 32-year-old man has been arrested for a racially aggravated public order offence after reports of racist, abusive behaviour at the test match in #Birmingham on Monday. He remains in custody for questioning. pic.twitter.com/ROp6PVUsUz
— Birmingham Police (@BrumPolice) July 8, 2022
बर्मिंघम पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा है कि सोमवार को बर्मिंघम टेस्ट मैच में नस्लवादी, अपमानजनक व्यवहार कि रिपोर्ट के बाद एक 32 साल के शख्स को नस्लीय रूप से सार्वजानिक आदेश का उल्लंघन करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
भारतीय फैंस ने की थी शिकायत
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन वह बैठे भारतीय फैंस के साथ बदसलूकी की गयी थी। इसकी जानकारी भी खुद भारतीयों ने ही सोशल मीडिया पर दी थी। एक फैन ने बताया था कि मैच के समय दर्शक उन्हें करी और पाकिस्तानी कहकर बुला रहा था। उन्होंने आगे बताया कि इस बात कि जानकारी उन्होंने वहां मौजूद गार्ड कको भी दी और उस शख्स की पहचान भी बताई जो उनपर नस्लीय टिप्पणी कर रहा था। लेकिन गार्ड ने इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं की।
Racist behaviour at @Edgbaston towards Indian fans in block 22 Eric Hollies. People calling us Curry C**ts and paki bas****s. We reported it to the stewards and showed them the culprits at least 10 times but no response and all we were told is to sit in our seats. @ECB_cricket pic.twitter.com/GJPFqbjIbz
— Trust The Process!!!! (@AnilSehmi) July 4, 2022
ECB ने माफी मांगी थी
ECB ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा था कि हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते है। हम एजबेस्टन के अधिकारियों के संपर्क में हैं, जो इस मामले की जांच करेंगे। क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS