इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बोले- अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिली, तो 5-0 से जीतेगी भारतीय टीम

खेल। इस साल भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (5 test Series) खेली जानी है। इससे पहले साल की शुरुआत में भारत (India) में हुई भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) की नेतृत्व वाली टीम ने इंग्लैंड को धूल चटाई थी और सीरीज अपने नाम की थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली। जिसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (test Series) को भारतीय टीम ने 3-1 से जीता था। वहीं विराट ब्रिगेड अपने इसी फॉर्म को इंग्लैंड में भी जारी रखना चाहेगी।
हालांकि, इंग्लैंड में होने वाली इस सीरीज को शुरू होने में लंबा वक्त बचा है, लेकिन उससे पहले पूर्व क्रिकेटरों की भविष्यवाणी शुरू हो गई है। अब इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिली तो भारतीय टीम 5-0 से टेस्ट सीरीज जीतेगी।
वहीं पनेसर ने कहा, 'भारतीय स्पिनरों को पिच से मदद मिली तो वे इंग्लैंड की कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं।' पनेसर ने आगे कहा कि अगस्त में इंग्लैंड में गर्मी पड़ती है और ऐसे में भारतीय स्पिनर खतरनाक हो सकते हैं। बता दें कि पनेसर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम अच्छे दौर से गुजर रही है। इंग्लैंड में अगस्त में जब मौसम गर्म होगा तो भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ खेल सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली के नेतृत्व वाली टीम में इंग्लैंड को 5-0 से हराने की क्षमता है।
बता दें कि भारतीय टीम के पास आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर्स हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इसके अलावा अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो युवा गेंदबाज भी हैं। वहीं अक्षर पटेल ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
39 साल के पनेसर भारत के तेज गेंदबाजों से भी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कम अनुभव वाले बल्लेबाजी क्रम के सामने भारतीय तेज गेंदबाज काफी असरदार होंगे। बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 6 तेज गेंदबाजों के साथ जा रही है। टीम में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मो.सिराज, मो.शमी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को जगह दी गई है।
इसके साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। हालांकि, भारतीय टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत पाई है। जिसके बाद विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम के पास इतिहास रचने का मौका है। 14 साल बाद ये टीम इंग्लैंड में सीरीज जीत का सूखा खत्म कर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS