India vs England: मैदान पर रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को जड़ा थप्पड़, वीरू ने शेयर किया वीडियो

India vs England: मैदान पर रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को जड़ा थप्पड़, वीरू ने शेयर किया वीडियो
X
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को थप्पड़ लगाते हुए नजर आए।

खेल। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। दूसरे दिन भारतीय पारी 329 रनों पर खत्म हुई जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 134 रनों पर सिमट गई। भारतीय स्पिनरों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 43 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी जब आउट हो रहे थे तो जश्न मनाने के दौरान रोहित शर्मा (Rohit sharma) भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को थप्पड़ लगाते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर पोस्ट किया। जिसके बाद इस वीडियो को कई बार देखा जा रहा है।

बता दें कि, चेन्नई टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग में कमाल दिखाया है। पहली पारी में पंत ने 77 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 58 रन बनाए। पंत का टेस्ट मैचों में यह लगातार चौथा अर्धशतक है। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 88 गेंदों में 91 रन बनाए थे। इसके अलावा पंत ने चेन्नई टेस्ट में विकेट के पीछे भी कमाल दिखाया। उन्होंने ओली पोप और जैक लीच का खूबसूरत कैच पकड़ा। हालांकि दूसरी पारी में पंत कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर स्टंप हो गए। पारी के 26वें ओवर में ये विकेट गिरा है। दबाव अब भारत पर आ गया है।

Tags

Next Story