India vs Ireland: पहला टी20 मुकाबला आज, बुमराह पर रहेंगी सबकी निगाहें

India Vs Ireland: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन (Dublin) में आज खेला जाना है। पहले टी20 मैच में सबकी निगाहें लम्बे समय से क्रिकेट से दूर रहे भारतीय तेज गेंदबज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर होंगी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले इस श्रृंखला का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम का कमान भारतीय तेज गेंदबज जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौपा गया है। वहीं पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम इस बार युवा खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड गई है, जो शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
बुमराह पर रहेंगी निगाहें
पहले टी20 मैच के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी। लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद बुमराह इस मुकाबले के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही बतौर कप्तान भी वह छाप छोड़ना चाहेंगे। यानी बुमराह का इस मुकाबले में डबल टेस्ट होने वाला है। 29 साल के बुमराह 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अहम कड़ी माने जा रहे है। बता दें कि बुमराह पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के बाद से ही टीम से बहार चल रहे है। इस सीरीज से ही पता चलेगा कि बुमराह कितने फिट हैं।
भारतीय टीम और आयरलैंड टीम
भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान।
आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फर, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल, जॉर्ज डॉकरेल, बैरी मैकार्थी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
Also Read: IND VS IRE: भारतीय टीम आयरलैंड के लिए रवाना, पहली बार भारत की कमान संभालेंगे बुमराह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS