टीम इंडिया के नए Head Coach बनेंगे VVS Laxman! राहुल द्रविड़ की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

India vs Ireland: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीत चुकी है और 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट शुरू होगा। इसके बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International series) खेलेगी। भारत का वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड (Ireland) का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
VVS लक्ष्मण बन सकते हैं हेड कोच
रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Head coach Rahul Dravid) और उनकी सहयोगी स्टाफ टीम के भारत के आयरलैंड दौरे का हिस्सा बनने की संभावना नहीं है। राहुल द्रविड़ और अन्य स्टाफ को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले एक ब्रेक दिया जाएगा। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को द्रविड़ की अनुपस्थिति में कोच की जिम्मेदारी दी जाएगी। सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak), हृषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) के बल्लेबाजी कोच बनने की संभावलना है। वहीं, ट्रॉय कूली (Troy Cooley) और साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) को गेंदबाजी कोच की आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम अंतरिम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बुमराह और श्रेयस अय्यर करेंगे वापसी
भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच तीनों टी20 इंटरनेशनल मैच 18, 20 और 23 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन (Dublin) में खेले जाएंगे। चयनकर्ताओं (Selectors) ने अभी तक आयरलैंड सीरीज (Ireland Series) के लिए टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। आयरलैंड दौरे से भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मिडिल आर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई (BCCI) चाहती है कि यह दोनों खिलाड़ी विश्वकप (ODI World Cup) से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर कुछ प्रतिस्पर्धी मैच खेलें।
ALSO READ: भज्जी ने यशस्वी जायसवाल को बताया लंबी रेस का घोड़ा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS