IND vs NZ Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत

India vs New Zealand Semifinal, World Cup 2023: विश्व कप के पहले सेमीफाइनल के लिए मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम तैयार है। इस मैच में मेजबान टीम भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। धर्मशाला में वर्ल्ड कप 2023 सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। लेकिन न्यूजीलैंड की चुनौती को कम नहीं आंका जा सकता। क्योंकि केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम में जबरदस्त क्वालिटी है। यही न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर फाइनल राउंड में पहुंची थी। इसलिए रोहित शर्मा की भारतीय क्रिकेट टीम के पास आज वानखेड़े स्टेडियम में उस हार का बदला चुकता करने का मौका होगा। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने नौ में से नौ मैच जीतकर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों मोर्चों पर अपनी ताकत दिखा दी है।
रोहित लेंगे पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का बदला
मैनचेस्टर वर्ल्ड कप 2019 में उसी कीवी टीम से मिली हार के जख्म आज भी भारतीय क्रिकेट टीम के जेहन में ताजा हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हरा दिया। हालांकि, इस बार भारतीय क्रिकेट टीम अलग रंग में नजर आ रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इस बार इतना शानदार रहा है। सभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया जल्द ही वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार खत्म कर देगी। रोहित शर्मा और टीम अच्छी तरह से जानते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की कोई भी गलती लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़ देगी। 2011 में टीम इंडिया ने इसी स्टेडियम में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
टॉस की होगी अहम भूमिका
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि टीम इंडिया पर कोई दबाव नहीं है। देश भर के अरबों लोगों की उम्मीदें टीम इंडिया के कंधों पर हैं। ये तय है कि रोहितसेना पर काफी दबाव होगा। लेकिन रोहित और कोच राहुल द्रविड़ दोनों को भरोसा है कि टीम इंडिया देशवासियों का दिल बिल्कुल नहीं तोड़ेगी। हर भारतीय क्रिकेट फैन इस वक्त दुआ कर रहा है कि रोहित टॉस जीतें और सही फैसला लें।
कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडिया टीम की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में टॉम लैथम (Captain), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS