IND vs NZ T20 LIVE: भारत-न्यूजीलैंड मैच हुआ टाई, सुपर ओवर में भारत जीता

IND vs NZ T20 LIVE: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज हैमिलटन में तीसरा T20 मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। जिसके बाद हुए सुपर ओवर मुकाबले को भारत ने जीत लिया। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में भारत को 18 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रन बना दिए।
इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी। ऐसे में सुपर ओवर से विजेता का फैसला हुआ। सुपर ओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह के ओवर में न्यूजीलैंट ने केन विलियमसन ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बनाए। ऐसे में अब भारत को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी।।
वहीं भारत की तरफ से सुपर ओवर मुकाबले खेलने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा को भेजा है। कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। अंतिम दो बॉल में जब भारत को जीतने के लिए 10 रन की जरुरत थी। तब रोहित शर्मा ने अंतिम दो बॉल पर दो छक्के जड़कर भारत को जीत दिलायी।
ऐसा रहा टी20 मुकाबले का रोमांच
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विल्लियम्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत की। लेकिन शार्दुल ठाकुर की अच्छी गेंद पर संजू सैमसन से शानदार कैच पकड़कर मार्टिन गुप्टिल को वापस पवेलियन भेज दिया है।
मार्टिल गुप्टिल तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए हैं। इसके बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी पर मुनरो स्टंप आउट हो गए। केएल राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए मुनरो को वापस भेजा। इसके बाद गेंदबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सैंटनर को बोल्ड कर दिया है। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने ग्रांडहोम को 5 रन पर आउट कर दिया है। वहीं अंतिम ओवर में केन विलियमसन 95 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रॉस टेलर 17 रनों पर आउट हुए हैं।
इससे पहले भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। एक वक्त 89 रन पर भारत बिना विकेट गंवाए मजबूत स्थिति में था। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 7 रन के भीतर तीन बल्लेबाजों का आउट कर दिया है। जिससे भारतीय टीम 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी।
शिवम दुबे-श्रेयस अय्यर विफल
तीसरे टी20 मुकाबले में शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर विफल साबित हुए। शिवम दुबे 3 और श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा रोहित शर्मा 65, विराट कोहली 38, केएल राहुल 27, मनीष पांडे 14 और रविंद्र जडेजा ने 10 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से तीन विकेट लेकर बैनेट सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
छठवें ओवर का यह रहा रोमांच
अभी तक के मुकाबले का सबसे रोमांचक ओवर छठवां रहा है। रोहित शर्मा ने छठवे ओवर की दूसरी-तीसरी गेंदों पर छक्के, चौथी-पांचवीं गेंद पर चौके और अंतिम गेंद पर छक्का लगाया।
न्यूजीलैंट के लिए करो या मरो का मुकाबला
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 2-0 से आगे चल रही है। आज अगर भारत जीत दर्ज कर लेता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। जबकि न्यूजीलैंड का मकसद मैच जीतकर सीरीज में बने रहने की है।
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग एकादश
भारतीय क्रिकेट टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम- मार्टिन गुप्टिल, मुनरो, विल्लियम्सन, डी ग्रेंडहोम, रॉस टेलर, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, टिम सेफर्ट, ब्लेयर टिकनर, हामिश बेनेट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS