India Vs New Zealand Super Over : इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के सुपरओवर में क्या हुआ, बुमराह के 17 रन देने के बाद कैसे जीती इंडिया

भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध जिस अंदाज में सीरीज जीती वो हमेशा क्रिकेट प्रशंसकों को याद रहेगा। आज का इस वर्ष का सबसे रोमांचक मुकाबला था। मैच का रुख पल भर में मेजबान टीम से मेहमान टीम की और पलट गया और भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।
भारत बनाम न्यूजीलैंड 3rd t20 में कई ऐसे रोमांचक मोड़ आए। इस मैच का सुपर ओवर यादगार लम्हा बन गया है, इस मैच और इस सुपर ओवर का जिक्र उन किस्सों में शामिल किया जाएगा जिन्हे क्रिकेट के बेस्ट मोमेंट में जगह मिलती है। आइए जानते हैं इस सुपर ओवर का पूरा क्रम।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सुपर ओवर
न्यूजीलैंड पारी (super Over) - सुपर ओवर में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो भारत ने डेथ गेंदबाजी के बादशाह जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा। शुरू की 2 गेंदों पर 2 रन देने के बुमराह की तीसरी और चौथी गेंद पर विल्लियम्सन ने शानदार छक्का और चौका मारा। इसके बाद विलिंसन ने सिंगल से स्ट्राइक मार्टिन गुप्टिल के पास जा पहुंची। ओवर की अंतिम गेंद पर गुप्टिल ने बुमराह की गेंद पर चौका मारकर स्कोर 17 तक पहुंचाया।
भारतीय पारी (super Over) - 18 रनों का पीछा करने उतरे के एल राहुल और रोहित के लिए कुछ भी संभव था लेकिन शुरुआत की 4 गेंद जिस तरह टीम साउथी ने डाली उससे तो लगा कि सबसे ज्यादा सुपर ओवर खेलने वाली न्यूजीलैंड को आज कोई नहीं हरा सकता। भारतीय टीम 4 गेंदों पर 8 रन ही बना सकी, लेकिन सामने थे रोहित शर्मा जिन्हे हिट मैन ही इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। हुआ भी ऐसा ही रोहित ने पांचवी गेंद पर शानदार छक्का लगाया और टीम की जीत की उम्मीद को कायम रखा।
अब भारत को जीत के लिए 1 गेंद पर 4 रन की आवश्यकता थी और अंतिम गेंद पर छक्का मारकर रोहित ने धमाकेदार जीत दर्ज की। यह भारत की न्यूजीलैंड के विरुद्ध लगातार तीसरी जीत है और वो भी छक्के के साथ। इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ कि भारत ने न्यूजीलैंड को लगातार तीन t20 मैच हराए हों।
इस मैच को इतिहास में सिर्फ सुपर ओवर की वजह से ही नहीं जाना जाएगा बल्कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई और सारे रिकॉर्ड बनाए। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े इंटरस्टिंग फैक्ट्स जो हर क्रिकेट फैंस को जरूर पता होना चाहिए।
न्यूजीलैंड में पहली सीरीज जीता भारत
भारत ने न्यूजीलैंड को इस मैच के साथ सीरीज में भी हरा दिया है। यह पहली बार हुआ है जब भारत ने न्यूजीलैंड को t20 सीरीज में उसी के देश में हराया हो, इससे पहले भारतीय टीम कभी भी न्यूजीलैंड में t20 सीरीज नहीं जीती थी। भारत ने सबसे पहले 2008/09 में t20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गई थी, जिसमें भारत एक भी मैच नहीं जीत सका था और 2-0 से हार कर लौटी थी। भारतीय टीम ने 2018/19 में भी न्यूजीलैंड का दौरा किया था जिसमें भारतीय टीम 1 में जीत और 2 में हारी थी।
लगातार तीसरी जीत
भारत कभी भी न्यूजीलैंड से t20 में लगातार तीन मैच नहीं जीता है, जबकि न्यूजीलैंड लगातार भारत को तीन मैच हरा चुका है। अब भारत ने भी न्यूजीलैंड को तीन लगातार मैच हराकर बराबरी तो कर ली है वहीं कोशिश है कि लगातार चौथा मैच हराकर न्यूजीलैंड को इस मामले में भी पछाड़ दे। इससे पहले भारत ने इसी सीरीज का पहला और दूसरा मैच जीता था।
पहली बार हुआ सुपर ओवर
दोनों टीमों के बीच पहली बार t20 मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा है। इससे पहले कभी भी भारत और न्यूजीलैंड सुपर ओवर में नहीं भिड़ी है जबकि भारत का यह किसी भी टीम के साथ पहला सुपर ओवर मुकाबला है। न्यूजीलैंड इस मैच को मिलाकर कुल 6 बार सुपर ओवर खेल चुकी है जिसमें सिर्फ 1 बार न्यूजीलैंड जीती है और 5 बार हारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS