Asia Cup 2023: भारत vs पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया, जाने कब से शुरू होगा मैच

Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर यानी आज श्रीलंका के कैंडी में खेला जायेगा। कई महीनों बाद एकदिवसीय क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे। इस मैच का फैंस को काफी समय से इंतजार है। इस मैच को लेकर एक निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है, क्योंकि बालागोला तूफान कैंडी के पास से ही होकर गुजरने वाला है। यही वजह है, जो इस मैच में फैंस को निराश कर रही है। इसको लेकर श्रीलंका मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है। इसमें बताया गया है कि द्वीप के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से और मध्य प्रांत में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।
फ्री में देखें IND vs PAK मैच
भारत में एशिया कप के सभी मुकाबले बिल्कुल फ्री में दिखाए जा रहे हैं। इसके लिए हमें सिर्फ अपने मोबाइल फोन या टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प लोड करना होगा। इस दौरान फैंस को किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा। इसके अंदर मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एसडी + एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एसडी + एचडी पर देख सकते है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप के मैच को भी हम यहां फ्री में देख सकते हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद अब्दुल्ला शफीक, वसीम जूनियर, सऊद शकील,ब।
Also Read: India Vs PAK: भारत से मुकाबले के लिए Pakistan की प्लेइंग-11 का ऐलान, जानें किन्हें मिलेगा मौका
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS