Ind vs Pak U19: भारत के ये धुरंधर पाकिस्तान को चटाएंगे धूल, फाइनल के लिए होगी भिड़ंत

Ind vs Pak U19: भारत पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबला दुनिया में क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला होता है। 4 फरवरी यानी मंगलवार को अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम और पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए जंग होगी। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और इस बार भी टाइटल की प्रबल दावेदार है।
अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (U19 Cricket World Cup 2020)
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का U19 Cricket World Cup 2020 सफर अब तक शानदार रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान टीम को हल्के में नहीं आंक सकती क्योंकि पाकिस्तान का भी सफर इस बार शानदार रहा है। लेकिन भारतीय टीम के पास ऐसे खिलाड़ी है जो मैच को एकतरफा भी जीत सकते हैं और पाकिस्तान को चारो खाने चित कर सकते हैं।
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम (India U19 Cricket Team)
भारतीय टीम में शानदार ओपनिंग जोड़ी है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल पर सबकी निगाहें रहेंगी। यशस्वी जायसवाल का अबतक का सफर शानदार रहा है, उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में भी 62 रनों की पारी खेल भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। नोएडा के ध्रुव जुरेल विकेट कीपर बल्लेबाज है और शानदार बल्लेबाजी करते हैं। टीम के कप्तान प्रियम गर्ग सेमीफाइनल मुकाबले में मात्र 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन उन में वो क्षमता है जो एक मैच विनर खिलाड़ी में होती है।
The line-up for the Super League semi-finals is:
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 31, 2020
Game 1 on Tuesday: India v Pakistan
Game 2 on Thursday: New Zealand v Bangladesh
How do you see the games going?#U19CWC | #FutureStars pic.twitter.com/bBAjGPvOEw
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी की जोड़ी पाकिस्तान टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। कार्तिक त्यागी शुरुआत में विकेट लेने में सक्षम खिलाड़ी है जो पाकिस्तान टॉप बल्लेबाजों को धराशाई कर सकती है।
India Vs Pakistan Semi-Final - मैच समय
भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच 4 फरवरी यानी मंगलवार को होगा। आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में बने सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS