IND Vs PAK: भारत-पाक का मैच अब कल खेला जाएगा, रिजर्व डे में होगा पूरे 50 ओवर का मुकाबला

IND Vs PAK Asia Cup 2023 LIVE: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपने पहले सुपर फोर मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ बारिश के चलते रिजर्व डे में चला गया है। अब ये मुकाबला कल पूरा खेला जाएगा। आज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। भारतीय टीम में बुमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा केएल राहुल को श्रेयस की जगह मौका मिला है। भारत-पाकिस्तान मैच की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...
IND Vs PAK Asia Cup 2023 LIVE
कल खेला जाएगा पूरा मैच
भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते रिजर्व डे में चला गया है। अब ये मैच कल पूरा खेला जाएगा। आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147/2 का स्कोर बनाया है।
बारिश रुकी, जल्द शुरू होगा मैच
क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश रुक गई है। इसके साथ ही मैदान को सुखाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही मैच शुरू हो सकता है। भारत का स्कोर 147/2 है।
भारतीय टीम को दूसरा झटका, रोहित के बाद आउट हुए गिल
भारतीय टीम का स्कोर 126/2 (18.3) है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक
भारत ने आक्रामक शुरुआत करते हुए 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत का स्कोर 15 ओवर में 116/0 है।
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
गिल ने जड़ा अर्धशतक
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित शर्मा भी जमकर HIT कर रहे हैं। भारत का स्कोर 14 ओवर में 103/0
रोहित और शुभमन गिल का बरस रहा है बल्ला
पाकिस्तान गेंदबाजों पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल का बल्ला खुब बरस रहा है। भारत ने 9 ओवर पर बिना किसी नुकासान के 53 रन बना लिए हैं।
रोहित, गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी, हर जगह पाक तेज गेंदबाजों की धुनाई की
4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है।
शाहीन के ओवर में शुभमन गिल ने लगाए तीन चौके
3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है। तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफरीदी पर शुभमन गिल ने तीन चौके लगाए।
रोहित शर्मा का छूटा कैच
रोहित शर्मा की मैच के दूसरे ओवर में कैच छुटी है।
Pakistan प्लेइंग-11:- फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
India प्लेइंग-11:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS