ODI World Cup: सौरव गांगुली ने कहा - 'भारत-पाक के मुकाबले एकतरफा, ऑस्ट्रेलिया से होगी प्रतिस्पर्धा'

ODI World Cup: सौरव गांगुली ने कहा - भारत-पाक के मुकाबले एकतरफा, ऑस्ट्रेलिया से होगी प्रतिस्पर्धा
X
ODI World Cup: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों में अब पहले जैसी प्रतिस्पर्धा नहीं रह गई है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच अधिक रोमांचक होते हैं।

ODI World Cup: भारत में इस साल विश्व कप खेला जाना है। वहीं, वनडे विश्व कप 2023 का भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का राय इससे इतर है। सौरव गांगुली का मानना है कि भारत-पाक के मैच में अब पहले जैसी प्रतिस्पर्धा नहीं रही। गांगुली की नजर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच अधिक प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होते हैं।

सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे भारत-पाक

15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में उतरेगी। भारत और पाक के बीच के क्रिकेट मैच को दुनिया के सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में से एक माना जाता है। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच अब पहले जितने प्रतिस्पर्धी नहीं रहे हैं।

गांगुली का बयान

गांगुली ने कहा, ''इस मैच को लेकर काफी चर्चा है, लेकिन लंबे समय से इसकी गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि भारत एकतरफा जीतता रहा है। एक खेल वेबसाइट के हवाले से गांगुली ने एक टीवी चैनल को बताया, पाकिस्तान ने शायद दुबई में टी 20 विश्व कप में पहली बार भारत को हराया।"

संयोग से, दोनों टीमों के बीच टी 20 विश्व कप 2022 में आखिरी मैच खेल आखिरी गेंद तक चला गया था। भारत ने मेलबर्न में चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। 2021 में पाकिस्तान ने इसी टूर्नामेंट में भारत को 10 विकेट से हराया था।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, "भारत ने उस टूर्नामेंट 2021 टी 20 विश्व कप में अच्छा नहीं खेला था, लेकिन मेरे हिसाब से, विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच अधिक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी है।"

Also Read: दो जुलाई को मनाया जाता है World Sports Journalist Day, जानिए कैसे हुई थी शुरुआत

Tags

Next Story