IND vs SA : बारिश में धुला पहला वनडे, नहीं डाली जा सकी एक भी गेंद

IND vs SA : बारिश में धुला पहला वनडे, नहीं डाली जा सकी एक भी गेंद
X
IND vs SA : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला वनडे आज धर्मशाला में खेला जाना है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच डेढ़ बजे से शुरू होना था लेकिन बारिश के चलते मैच में देरी हो रही है।

IND vs SA : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेला जाना था। मैच डेढ़ बजे से शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू होना तो दूर की बात टॉस भी नहीं हो सका, हालांकि इससे पहले यह तय किया गया था कि दोनों टीमें 20-20 ओवर खेलेगी और मैच साढ़े 6 बजे शुरू होगा लेकिन बारिश और खराब मौसम की वजह से इस मैच को रद्द ही करना पड़ा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 15 मार्च को डेढ़ बजे से शुरू होगा। इसके बाद 18 मार्च को भारत साउथ अफ्रीका सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा जो कोलकाता के इडेन गार्डन पर खेला जाएगा।

स्टेडियम में पहुंचे हैं बहुत कम लोग

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार रात से ही बारिश रुक रुक कर हो रही है, इस कारण इस मैच पर बारिश खलल डालेगी यह बात सभी को पता था शायद यही वजह रही है कि आज होने वाले मैच को देखने के लिए बहुत कम संख्या में लोग मौजूद है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज में बीसीसीआई ने सभी क्रिकेटरों को कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज

बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो सका है। आपको बता दें कि अभी भी धर्मशाला में मौसम साफ नहीं है, और मौसम विभाग की मानें तो शाम को भी आज पुरे दिन रुक रूककर बारिश होगी। आपको बता दें कि इससे पहले इस स्टेडियम सितम्बर में मैच खेला जाना था और वो मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। उस समय भी भारत को साउथ अफ्रीका टीम से भिड़ना था हालांकि वो टी20 मैच था।

Tags

Next Story