इस सफल गेंदबाज के South Africa दौरे पर लटकी तलवार, Team से बाहर होने का खतरा

इस सफल गेंदबाज के South Africa दौरे पर लटकी तलवार, Team से बाहर होने का खतरा
X
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में तो जगह मिली लेकिन वह कोई भी विकेट लेने में असफल रहे। उसके बाद वह उंगली में चोट लगने के बाद कीवी टीम के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में बाहर हो गए।

खेल। बहुत जल्द ही भारतीय टीम (Team India) के साउथ अफ्रीका दौरे (Tour Of South Africa) के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी। वहीं जब भारतीय चयकर्ता टीम चुनेंगे तो इसमें इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का सेलेक्शन एक अहम मुद्दा होगा।

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में तो जगह मिली लेकिन वह कोई भी विकेट लेने में असफल रहे। उसके बाद वह उंगली में चोट लगने के बाद कीवी टीम के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में बाहर हो गए। उनकी जगह मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। हालांकि, इस साल इशांत शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसी कारण उनके साउथ अफ्रीका दौरे पर सस्पेंस है।

सवालों में इशांत की फॉर्म

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इशांत के नाम पर अभी भी सस्पेंस है कि वह साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे की नहीं। वहीं कहा जा रहा है कि उनकी जगह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी चुना जा सकता है। साथ ही इन दो गेंदबाजों के अलावा मोहम्मद सिराज का नाम भी सामने आ रहा है। उमेश यादव टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम के रिगुलर हिस्सा नहीं हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन इशांत शर्मा से बेहतर है। इन सब के बावजूद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर अपने साथ 6 तेज गेंदबाजों को ले जाती है तो इसमें प्रसिद्ध कृष्णा भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

रहाणे की जगह रोहित को मिल सकता है मौका

हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में अपनी जगह पक्की ना कर पाना सिर्फ इशांत शर्मा के लिए ही मुश्किल नहीं होगा बल्कि टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर भी खरा मंडरा रहा है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो उनकी जगह टीम में रोहित शर्मा को टेस्टा का उपकप्तान बनाया जा सकता है। रहाणे का प्रदर्शन भी लंबे समय से ठीक नहीं है। उनका बल्ला काफी समय से शांत है जिसका नुकसान उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उठाना पड़ सकता है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि साउथ अफ्रीका दौरे पर अजिंक्य रहाणे जाएंगे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना मुश्किल होगा। वहीं रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट की उपकप्तानी दे दी जाएगी तो रहाणे की बजाय रोहित को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान थे।

Tags

Next Story