IND vs SA: शमी ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, पिता को यादकर भावुक हुए तेज गेंदबाज

IND vs SA: शमी ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, पिता को यादकर भावुक हुए तेज गेंदबाज
X
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली पारी में पांच विकेट झटक कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।

खेल। सेंचुरियन में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इस बीच इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed shami) ने पहली पारी में पांच विकेट झटक कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।

इसके बाद वो अपनी इस उपलब्धि पर अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए भावुक हो गए। वहीं, तीसरे दिन के खेल के बाद बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लिए खेल कर जो उपलब्धि हासिल होती है उसकी खुशी बहुत ज्यादा होती है।

साथ ही इस दौरान मोहम्मद शमी ने कहा कि पिछली बार यहां पर 4 विकेट रह गए थे। इसलिए मैंने इसबार इसे पूरा करने के लिए जी जान लगा दी। इसके बाद 5 विकेट के साथ-साथ 200 विकेट भी पूरे हो गए।

बता दें कि, शमी ने भावुक होते हुए कहा कि 200 विकेट का जश्न उन्होंने खासतौर पर अपने पिता के मनाया। साथ ही शमी ने कहा कि 2017 में उनका दिहांत हो गया था, इसलिए जिसके कारण मैंने ये सबकुछ हासिल किया उन्हें क्रेडिट तो देना जरूरी है। बता दें कि शमी के पिता तौसीफ अली का जनवरी 2017 में निधन हो गया था।

वहीं शमी ने 200 विकेट लेने के लिए महज 9896 गेंदे ही डालीं। खास बात ये है कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे कम गेंद डालकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी शमी ही हैं।

Tags

Next Story