India vs South Africa: विवादों के बीच द्रविड़ हुए कोहली के मुरीद, टेस्ट कप्तान की जमकर की तारीफ

India vs South Africa: विवादों के बीच द्रविड़ हुए कोहली के मुरीद, टेस्ट कप्तान की जमकर की तारीफ
X
राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अहम बयान दिया है। दरअसल द्रविड़ का कहना है कि कोहली ने भारतीय टीम में फिटनेस का नया कल्चर शुरु किया है।

खेल। भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका दौरे (South africa Tour) पर है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। इस समय भारतीय टीम नेट पर खूब पसीना बहा रही है। वहीं टीम की तैयारियों को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बीसीसीआई (BCCI) टीवी से बात की।

कोहली ने टीम में फिटनेस कल्चर शुरु किया

इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अहम बयान दिया है। दरअसल द्रविड़ का कहना है कि कोहली ने भारतीय टीम में फिटनेस का नया कल्चर शुरु किया है।

बता दें कि, बोर्ड ने वीडियो जारी कर कहा था कि, राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब विराट कोहली ने अपना पर्दापण किया था तो मैं वहां था और उनके साथ बल्लेबाजी भी की थी। इन दस सालों में वह खिलाड़ी के साथ-साथ एक व्यक्ति के रूप में परिपक्व हुए हैं। साथ ही द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया है।

वहीं राहुल द्रविड़ के द्वारा कोहली की तारीफ उस समय पर की गई है जब कोहली लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उस दौरान उन्होंने बोर्ड से उलट बयान देकर और ज्यादा चर्चाओं में आ गए थे।

Tags

Next Story