India vs South Africa : स्पिनरों के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

India vs South Africa Women भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पांचवे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से हराकर छह मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली। दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाने के कारण श्रृंखला को पांच से छह मैचों तक बढ़ा दिया गया था।
And that is how you finish in style. 3-0 lead in the series for #TeamIndia. Well done @ImHarmanpreet 😎👏👏 #INDvSA pic.twitter.com/zDijTlp2yH
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 3, 2019
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (19 रन देकर दो विकेट) और बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव (23 रन देकर 3 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 20 ओवरों में सिर्फ 98 रन पर रोक दिया। दीप्ति और राधा को लेग स्पिनर पूनम यादव का भी समर्थन मिला, जिन्होंने अपने 4 ओवरों में केवल 15 रन दिए और एक विकेट हासिल किया।
98 रनों के लक्ष्य को कप्तान हरमनप्रीत कौर (32 गेंदों पर नाबाद 34) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। हरमनप्रीत की इस पारी में चार चौके शामिल थे और उन्होंने दीप्ति (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS