भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट सीरीज स्थगित, नए शेड्यूल पर होगी चर्चा

भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट सीरीज स्थगित, नए शेड्यूल पर होगी चर्चा
X
India vs Srilanka Odi Series : श्रीलंका चाहता है कि अगस्त में इस सीरीज को रिशेड्यूल किया जा सकता है। भारत को श्रीलंका के दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसका शेड्यूल फिलहाल तय नहीं है।

भारत बनाम श्रीलंका (India Vs Sri Lanka Cricket) क्रिकेट टीम के बीच जून जुलाई में होने वाली एकदिवसीय और टी 20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज को कोरोनावायरस की वजह (Due To Coronavirus) से स्थगित किया गया है। बीसीसीआई (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) दोनों ने इस पर सहमति जताई है, वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इसको अगस्त में करने पर विचार कर रहा है।

आपको बता दें कि पहले सीरीज को जून से बढाकर जुलाई में किया गया था, और अब जुलाई में भी इसका आयोजन असंभव नजर आ रहा है। श्रीलंका चाहता है कि अगस्त में इस सीरीज को रिशेड्यूल किया जा सकता है। भारत को श्रीलंका के दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसका शेड्यूल फिलहाल तय नहीं है।

कोरोना की स्थिति को देखकर लिया जाएगा फैसला

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल समेत कई बड़े टूर्नामेंट और द्विपक्षीय सीरीज स्थगित की जा चुकी है, वहीं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 पर भी संशय बना हुआ है। भारत में अभी भी कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहा हैं, और भारतीय टीम ने अभ्यास नहीं शुरू नहीं किया है जबकि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है।

Also Read - जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखना पसंद करते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिचर्डसन, जोफ्रा आर्चर के भी हैं कायल

अगस्त में आयोजन का फैसला भी कोरोना की स्थिति को देखकर ही लिया जाएगा। अगर भारत बनाम श्रीलंका के बीच ये सीरीज अगस्त में भी नहीं होती तो आगे इसका आयोजन थोड़ा मुश्किल हो जाएगा क्योंकि बीसीसीआई सितम्बर अक्टूबर में आईपीएल 2020 के आयोजन पर विचार कर रही है।

Tags

Next Story