भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 78 रन से हराया, सीरीज 2-0 से जीती

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 78 रन से हराया, सीरीज 2-0 से जीती
X
Ind Vs Srilanka Live: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम T20 मैच शाम सात बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 78 रन से हराकर सीरीज जीत ली है।

श्रीलंका के साथ पुणे में खेले गए सीरीज के अंतिम टी 20 मुकाबले को भारतीय टीम ने जीत लिया है। भारत ने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में विपक्षी टीम 123 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से एनए सैनी ने तीन विकेट लिए। जबकि धवन और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाए।

Cricket Live Update

श्रीलंका क्रिकेट टीम को जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य मिला है। श्रीलंका के सामने भारतीय गेंदबाजों के सामने इतना विशाल स्कोर बनाना बहुत बड़ी चुनौती होगी।

इंडियन क्रिकेट टीम - 201/6 , ओवर - 20

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए हैं। भारतीय ओपनर के एल राहुल और शिखर धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े, हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक कई विकेट गवाएं। संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर सस्ते में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

Out - विराट कोहली 26 रन बनाकर आउट

OUT - श्रेयस अय्यर भी सस्ते में लोटे पवेलियन, मात्र 4 रन बनाकर गेंदबाज को ही दे बैठे आसान कैच

OUT - के एल राहुल हुए स्टंप आउट, 54 के स्कोर पर लोटे पवेलियन इंडियन क्रिकेट टीम - 118/3 , ओवर - 12.3

OUT - संजू सेमसन 6 रन बनाकर आउट, हसारंगा ने किया एलबीडबल्यू

OUT - शिखर धवन 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे

इंडियन क्रिकेट टीम - 92/0 , ओवर - 10

अभी तक की पारी भारतीय बल्लेबाजों के नाम रही है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने लचर नजर आ रहे हैं। शिखर धवन ने अपना अर्धशतक लगाया तो वहीँ के राहुल 40 रनों पर खेल रहे हैं।

इंडियन क्रिकेट टीम - 63/0 , ओवर - 6

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने बैटिंग पॉवरप्ले में बिना विकेट गवाए 63 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 30 और के राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।


टॉस - श्रीलंका के कप्तान मलिंगा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

भारत प्लेइंग 11 (India Playing 11)

शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, मनीष पांडेय, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी

श्रीलंका प्लेइंग 11 (Sri Lanka Playing 11)

डी गुणतिलक, फर्नांडो, पेरेरा, ओ फर्नांडो, बी राजपक्सा, डी सिल्वा, डी शनाका, आई उडाना, डब्ल्यू हसारंगा, एल कुमारा, लसिथ मलिंगा।

Tags

Next Story