IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, टीम में होंगे कई बदलाव

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, टीम में होंगे कई बदलाव
X
India vs West Indies 2019 1st ODI India playing XI: टी20 सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (Ind vs Wi 1st ODI) गुरुवार यानि 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा। आगे जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI (Ind vs Wi 1st ODI Playing XI)।

India vs West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) टी20 सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (Ind vs Wi 1st ODI) गुरुवार यानि 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का यह पहला वनडे (Ind vs Wi) मैच होगा।

भारत के पास वेस्टइंडीज दौरे में वनडे सीरीज जीतने का अच्छा मौका होगा, भले ही उन्हें एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया यही प्रदर्शन वनडे में भी दोहराना चाहेगी। टी20 में खेलने वाले कुछ खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आगे जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI।


ओपनर

रोहित शर्मा, शिखर धवन

रोहित शर्मा ने विश्वकप से लेकर वेस्टइंडीज तक अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है, उन्होंने टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह शिखर धवन के साथ ओपनिंग की कमान संभालेंगे। टी20 में धवन रनों के लिए जूझते नजर आए।

मध्य क्रम

विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

धवन की वापसी का मतलब है केएल राहुल को अब मध्य क्रम में खेलना पड़ेगा। राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं जबकि नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली आएंगे। इस बीच मनीष पांडे और केदार जाधव से आगे श्रेयस अय्यर को तरजीह दी जा सकती है। श्रेयस अय्यर को टी20 में भी मौका नहीं दिया गया था, ऐसे में उसके खेलने की संभावना ज्यादा है।


विकेटकीपर, ऑलराउंडर

ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

ऋषभ पंत ने अंतिम टी20 में शानदार मैच विनिंग पारी खेली थी, जिससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा, हालांकि वनडे में भी वह इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। रवींद्र जडेजा वनडे स्क्वाड में एकमात्र ऑलराउंडर हैं, ऐसे में उनका खेलना फाइनल है।

गेंदबाजी

मोहम्मद शमी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी

भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। टी20 टीम नहीं शामिल किए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एकदिवसीय मैचों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। नवदीप सैनी ने टी20 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था ऐसे में उनके वनडे डेब्यू की संभावना है। भुवनेश्वर की जगह खलील अहमद को मौका मिल सकता है। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल के हाथों में हो सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा,मोहम्मद शमी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story