IND vs WI 2019: वेस्टइंडीज दौरे से इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

IND vs WI 2019: वेस्टइंडीज दौरे से इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
X
India vs West Indies 2019: वर्ल्ड कप के बाद भारत की अगली श्रृंखला वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के खिलाफ है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होना है। आगे जानिए वेस्टइंडीज दौरे से किन पांच खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

India vs West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) वर्ल्ड कप के बाद भारत की अगली श्रृंखला वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के खिलाफ है। वेस्टइंडीज दौरे पर एक महीने के दौरान भारतीय टीम (India Cricket Team) 3 टी20I, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन शुक्रवार (19 जुलाई) को होना था हालांकि किसी वजह से इसे टाल दिया गया।


वेस्ट इंडीज (West Indies) की टीम इस समय खास मजबूत नहीं है। ऐसे में चयनकर्ता कुछ सीनियरों खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। जिसमें धोनी (MS Dhoni) और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे है। आगे जानिए वेस्टइंडीज दौरे से किन पांच खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है

वेस्टइंडीज दौरे से रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, एमएस धोनी को आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो लगभग तय है कि धोनी टीम के साथ वेस्टइंडीज नहीं जाएंगे। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है।


ऐसी अटकलें भी है कि धोनी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने धोनी के विकल्प की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावे रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता हैं। इन चारों ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है।

टीम मैनेजमेंट इस दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को भी आजमाना जाएंगे। भारत इस समय मध्यक्रम की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे युवाओं को मौका मिल सकता है। केदार जाधव के खराब फॉर्म को देखते हुए ऑलराउंडर के तौर पर क्रुनाल पंड्या को मौका मिल सकता है। बता दें कि वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम इंडिया 3 अगस्त से 3 सितंबर के बीच 3 टी20I, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story