India vs West Indies 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 लाइव स्ट्रीमिंग, टिकट और शेड्यूल

India vs West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) भारतीय टीम (India vs West Indies 2019) वेस्टइंडीज दौरे (India Tour Of West Indies 2019) के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच चुकी है। इस दौरे में तीन टी20I, तीन वनडेऔर 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसमें शुरूआती दो टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेले जाएंगे। दो टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें दीपक चाहर, राहुल चाहर, मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि वेस्टइंडीज की टी20 टीम में सुनील नरेन और किरोन पोलार्ड की वापसी हुई है जबकि आंद्रे रसेल वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।
भारत-वेस्टइंडीज मैच के टिकट और उनकी कीमत (India vs West Indies 2019)
वेस्टइंडीज बोर्ड ने टिकटों की कीमत को तीन श्रेणियों में रखा है। आधिकारिक रिलीज के अनुसार अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले शुरूआती दो टी20 मैचों में एक मैच के लिए टिकट की कीमत 449 रूपए से 31092 रूपए के बीच होगी। जबकि वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले एक टी20 और तीन वनडे मैचों में एक मैच के लिए टिकट की कीमत 690 रूपए से 1658 रूपए के बीच होगी। टेस्ट मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी दो विकल्पों का चयन कर सकते हैं। एक प्रति दिन के लिए टिकट या पूरे मैच के लिए टिकट। प्रति दिन के टिकटों की कीमत 690 रूपए से 1381 रूपए के बीच होगी। जबकि पूरे मैच की टिकटों की कीमत 2418 रूपए से 4836 रूपए के बीच होगी।
टिकट कैसे खरीदें (India vs West Indies 2019)
जो लोग ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, वे संबंधित मैच स्थलों पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। जबकि ऑनलाइन टिकट वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की बोर्ड की वेबसाइट windiescricket.com और zoonga.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग (India vs West Indies 2019)
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैचों के आधिकारिक टीवी राइट्स सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। मैचों का प्रसारण सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी पर अंग्रेजी कमेंट्री के साथ किया जाएगा। जबकि सोनी टेन 3 और सोनी टेन 3 एचडी पर मैच का प्रसारण हिंदी कमेंट्री में उपलब्ध होगी। इसके अलावे आप मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLiv पर देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 शेड्यूल (India vs West Indies 2019 Schedule)
टी20I सीरीज का शेड्यूल (India vs West Indies 2019 Schedule)
3 अगस्त (शनिवार), भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20, सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉन्डरहिल, फ्लोरिडा, रात 8 बजे (10:30 AM वेस्टइंडीज)
4 अगस्त (रविवार) भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20, सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉन्डरहिल, फ्लोरिडा, रात 8 बजे (10:30 AM वेस्टइंडीज)
6 अगस्त (सोमवार): भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20, प्रोविएंस स्टेडियम, गुयाना, रात 8 बजे (10:30 AM वेस्टइंडीज)
वनडे सीरीज का शेड्यूल (India vs West Indies 2019 Schedule)
8 अगस्त (गुरुवार): भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे, प्रोविएंस स्टेडियम, गुयाना, रात 7 बजे (09:30 AM वेस्टइंडीज)
11 अगस्त (रविवार): भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद, रात 7 बजे (09:30 AM वेस्टइंडीज)
14 अगस्त (बुधवार): भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद, रात 7 बजे (09:30 AM वेस्टइंडीज)
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (India vs West Indies 2019 Schedule)
22 अगस्त (गुरुवार)- 26 अगस्त (सोमवार): भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ, शाम 7 बजे (09:30 AM वेस्टइंडीज)
अगस्त 30 (शुक्रवार)- 03 सितम्बर, (मंगलवार): भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, सबीना पार्क, जमैका, रात 8 बजे (09:30 AM वेस्टइंडीज)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS