15 मिनट में बदली नवदीप सैनी की जिंदगी, जानें इस खिलाड़ी की पूरी कहानी

India vs West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) अपनी स्पीड से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को वेस्टइंडीज दौरे (India Tour Of West Indies 2019) के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया गया है। सैनी को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। सैनी वेस्टइंडीज में भारत 'ए' के लिए खेलते हुए 5 मैचों की अनऑफिशियल एकदिवसीय श्रृंखला में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
नवदीप सैनी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार (Navdeep Saini Speed) से गेंद सकते हैं। सैनी ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में ही अपनी गति से प्रभावित किया था और उन्होंने 152.85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज था और उनसे आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा थे जिन्होंने 154.23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले नवदीप सैनी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। 2019 सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 11 विकेट लिए और 141 डॉट बॉल फेंकी थी और आईपीएल के 12वें सीज़न में टॉप गेंदबाजों में से एक थे।
महज 15 मिनट ने बदल दी नवदीप सैनी की जिंदगी
बता दें कि 2013 तक नवदीप सैनी ने लेदर की गेंद के साथ बहुत क्रिकेट नहीं खेला था। वह अपने गृहनगर में टेनिस गेंदों के साथ खेला करते थे और उन्हें प्रति मैच 200 रुपये मिलते थे।बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि महज 15 मिनट ने नवदीप सैनी की जिंदगी बदल दी। दरअसल सैनी ने अपने करियर की शुरुआत में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नेट सत्र के दौरान 15 मिनट गेंदबाजी की थी।
गंभीर उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए थे। और बाद में यहीं 15 मिनट नवदीप सैनी के करियर के लिए महत्वपूर्ण समय साबित हुए। अपनी प्रतिभा की पहचान के लिए गौतम गंभीर को पूरा श्रेय देते हुए नवदीप सैनी ने कहा कि मैं अपने करियर में गौतम भैया के योगदान को कभी नहीं भूल सकता। आज जो भी हूं सब उसकी (गौतम गंभीर) वजह से ही मैं यहां हूं। जब भी मैं अपने जीवन में कुछ हासिल करूंगा, गौतम भैया का नाम हमेशा आएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS