India vs West Indies 2019 Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज नई जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया, जानें जर्सी की खास बात

India vs West Indies 2019 Test भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत गुरुवार यानि 22 अगस्त से हो रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय ख़िलाड़ी नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे। इस टेस्ट मैच के दौरान पहली बार टीम इंडिया नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरेगी। दरअसल टीम इंडिया की जर्सी पर नाम और नंबर दोनों रहेंगे। बुधवार को टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी नंबर वाली जर्सी शेयर।
बता दें कि कप्तान विराट कोहली 18 नंबर वाली जर्सी जबकि रोहित (45), ऋषभ पंत (17), , मोहम्मद शमी 11 और चेतेश्वर पुजारा 25 नंबर वाली जर्सी में में नजर आएंगे। बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि भारत इस मैच में चार गेंदबाजों की रणनीति के साथ उतर सकता है। बतातें चलें कि भारत लगभग सात महीने से अधिक समय बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहा है। इससे पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रही थी।
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (India vs West Indies 2019 Schedule)
22 अगस्त (गुरुवार)- 26 अगस्त (सोमवार): भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ, शाम 7 बजे (09:30 AM वेस्टइंडीज)
अगस्त 30 (शुक्रवार)- 03 सितम्बर, (मंगलवार): भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, सबीना पार्क, जमैका, रात 8 बजे (09:30 AM वेस्टइंडीज)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS