IND vs WI 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव

India vs West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) विश्व कप के निराशाजनक अंत के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के दौरे पर जाएगी। इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सीमित ओवरों के लिए आराम दिया जा सकता है। ऐसी में उम्मीद की जा रही है कि वनडे टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। वेस्ट इंडीज श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 जुलाई 2019 को होने की उम्मीद है।
वनडे टीम में हो सकते हैं ये तीन बड़े बदलाव
3. दिनेश कार्तिक की जगह श्रेयस अय्यर
दिनेश कार्तिक को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2019 के मैचों में मौका दिया गया था। वह इन दो मैचों में केवल 14 रन ही बना सके। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मौकों पर भी उनका बल्ला नहीं चला। वैसे भी कार्तिक अभी 34 साल के हैं और 2023 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने की संभावना नहीं है। ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। अय्यर पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। अय्यर नंबर 4 के दावेदारों में से एक हो सकते हैं।
2. केदार जाधव की जगह क्रुणाल पांड्या
केदार जाधव पिछले 3 वर्षों के दौरान भारतीय टीम के नियमित मेंबर थे। उन्होंने अपनी धीमी ऑफ स्पिन से भारत को अहम मौकों पर विकेट दिलाए। जाधव भारतीय टीम के छठे गेंदबाजी विकल्प थे। लेकिन गेंद के साथ हार्दिक पांड्या के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने जाधव की उपयोगिता को कम कर दिया और उन्हें बाद में दिनेश कार्तिक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। ऐसे में केदार जाधव की जगह क्रुणाल पांड्या एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वह टी20 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार रहे हैं और आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय टी20 टीम में भी जगह बनाई है।
1. जसप्रीत बुमराह (विश्राम) की जगह नवदीप सैनी
जसप्रीत बुमराह यकीनन वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वर्ल्ड कप 2019 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए। भारतीय टीम मैनेजमेंट आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए बुमराह को आराम दे सकती है। दरअसल वह पिछले कुछ महीनों से नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेल रहे हैं।
ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। नवदीप सैनी उन कुछ गेंदबाजों में से एक हैं, जो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं। आरसीबी के लिए आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भी चुना गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS