IND vs WI: वेस्टइंडीज ने की ODI टीम की घोषणा, जानें कहां और कब होगा प्रसारण

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (WI Vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है। वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी। वनडे मैचों की सीरीज गुरुवार, 27 जुलाई से शुरू होगी। वेस्टइंडीज ने सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
हेटमायर और थॉमस की हुई वापसी
वेस्टइंडीज की टीम में कई खिलाड़ियों को वापस बुलाया गया है। टीम में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं। टीम में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer), जेडन सील्स, ओशेन थॉमस और लेग स्पिनर यानिक कारिया को जगह मिली है। टीम घोषित होने के तुरंत बाद वेस्टइंडडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने हेटमायर और थॉमस का टीम में वापस स्वागत किया।
मुख्य चयनकर्ता ने किया स्वागत
डेसमंड हेन्स ने खेल वेबसाइट के हवाले से कहा, "हम ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) और हेटमायर का टीम में स्वागत करते हैं। दोनों ने पहले भी वेस्टइंडीज की टीम में सफलताएं प्राप्त री हैं और हमें विश्वास है कि वें सेट-अप में अच्छी तरह से फिट होंगे। ओशेन के वापसी से पेस अटैक में गति आएगी और वें नई गेंद से विकेट लेने वाले गेंदबाज है। शिमरोन हेटमायर की बल्लेबाजी की शैली टीम को लाभ पहुंचाएगी। खासकर पारी के मध्य के चरण में वह एक फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।"
ALSO READ: Rohit Sharma ने जड़ा टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्द्धशतक
भारत बनाम वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। वहीं, भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का लीइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैंचो का टी20 सीरीज खेलेगी।
27 जुलाई: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे - केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस (Kensington Oval, Barbados)
29 जुलाई: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे - केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
1 अगस्त: भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे - क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद (Queen’s Park Oval, Trinidad)
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell), एलिक अथानाजे (Alick Athanaze), यानिक कारिया (Yannic Cariah), कीसी कार्टी (Keacy Carty), डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes), शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS