IND vs WI: चौथे टी20 में भारत की शानदार जीत, यशस्वी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

India vs West Indies: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन सभी विभागों में बहुत ही अच्छा रहा। इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और गिल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रन की तूफानी साझेदारी की और वेस्टइंडीज टीम को मैच से पूरी तरह दूर रखा। इस साझेदारी के दौरान यशस्वी और गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। बता दें कि चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 179 रनों के लक्ष्य दिया था। इसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने दोनों ओपनरों के धमाकेदार पारी के बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली।
टी-20 में अर्धशतक लगाने वाले युवा भारतीय
वर्तमान भारतीय कप्तान (Indian Captain) रोहित शर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। रोहित ने यह कारनामा 20 साल और 143 दिन की उम्र में किया था। यह रिकॉर्ड रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में डरबन के मैदान पर बनाया था। अब यह रिकॉर्ड यशस्वी के नाम दर्ज हो गया है। यशस्वी ने यह कारनामा 21 साल और 227 दिन की उम्र में ही कर दिखाया।
बता दें कि तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने विंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। वहीं, चौथे मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धमाका मचाया है। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 18 गेंद पहले ही मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।
टी20 में सबसे अधिक शतकीय साझेदारियां करने वाली टीमें
1. भारत- 34
2. पाकिस्तान- 30
3. इंग्लैंड- 26
5. ऑस्ट्रेलिया- 26
6. साउथ अफ्रीका- 26
7. न्यूजीलैंड- 25
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS