Joshua Da Silva की मां ने Virat Kohli को किया Kiss, कहा- बेटे का नहीं कोहली का खेल देखने आई

Virat Kohli Viral Video: विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया (Team India) के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके फैंस भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बड़े पैमाने पर मौजूद हैं। कोहली के इंस्टाग्राम (Instagram) पर 255 मिलियन फॉलोअर्स (255 Million Follwers) के साथ सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर (Cricketer) हैं। कोहली के फैन फालोइंग (Fan Following) का उदाहरण हाल ही में त्रिनिदाद (Trinidad) के पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) के क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) में भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (Second Test Match) के दौरान हुई एक घटना से दिखा।
विंडीज क्रिकेटर की मां ने लगाया गले
कोहली दिन का खेल खत्म होने बाद वापस होटल जाने के लिए टीम बस तक जा रहे थे। इसी दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Silva) की मां (Mother) आती हैं और विराट कोहली को चूमकर (Kissed) गले (Hug) लगा लेती हैं। गले लगाने के बाद जोशुआ दा सिल्वा की मां (Joshua Da Silva's Mother) कोहली के साथ तस्वीरें क्लिक (Clicks Picture) कराती हैं। पूरे घटनाक्रम को वेस्टइंडीज (West Indies) में रिपोर्टिंग (Reporting) कर रहे पत्रकार विमल कुमार (Journalist Vimal Kumar) अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। बाद में पत्रकार विमल कुमार के साथ बातचीत में डी सिल्वा की मां ने कहा कि वें अपने बेटे के लिए नहीं, कोहली के लिए वहां आई थीं। यहां देखें वीडियो...
कोहली ने लगाया 500वें मैच में शतक
इस बीच, कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच (500th International Matches) में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी (First Cricketer) बन गए। यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि थी, क्योंकि उन्होंने अपना 29वां टेस्ट शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 76वां टेस्ट शतक लगाया। पिछले पांच सालों में विराट कोहली ने विदेशी धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। उनके शतक और रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने पहली पारी (First Inning) में 438 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
ALSO READ: वायरल हुए वीडियों में Virat Kohli ने बोला 2021 से कर रहा!
वेस्टइंडीज अब भी 352 रन पीछे
जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन के अंत तक 86/1 पर किया। विंडीज का पहला विकेट तेजनारायण चंद्रपाल (Tagenarine Chanderpaul) के रूप में गिरा। इस समय क्रीज पर किर्क मैकेंजी (Kirk McKenzie) और क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) क्रीज पर डटे हुए हैं। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही मेजबान टीम अब भी भारत से 352 रन पीछे है। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और पांच मैचों की टी20 की खेलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS