India Vs West Indies: टी-20 मैंच में के.एल राहुल कर सकते हैं अपने 1000 रन पूरे

India Vs West Indies T-20 : इंडियन क्रिकेट टीम के सल्लामी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) वेस्ट इंडिज के साथ टी- 20 मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। के एल राहुल वेस्ट इंडीज (West Indies) के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वह वेस्ट इंडीज के साथ खेले जाने वाले पहले टी- 20 मैच में अपने एक हजार रन पूरे कर सकते हैं। राहुल ने अब तक टी-20 मैचों में 976 रन बनाएं हैं। अगर राहुल रविवार को खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में मात्र 26 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 में मैचों में अपने एक हजार रन पूरे कर लेंगे।
अगर राहुल इस मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 मैचों में एक हजार रन पूरे करने वाले पच्चीसवें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत की तरफ से सिर्फ इस मुकाम को अब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हासिल किया है।
विराट कोहली ने अपने 1000 रन सिर्फ 29 मैचों में 27 इंनिंग्स खेलकर ही पूरे किए थे। वहीं रोहित शर्मा को यह रिकॉर्ड बनाने में 47 टी-20 मैच चालीस इनिंग्स खेलनी पड़ी थी। वहीं के एल राहुल ने अब तक 31 टी-20 मैचों में 28 इनिंग्स खेली है। जिसमें उन्होंने 974 रन बनाए हैं।
इसके अलावा के एल राहुल ने 23 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 704 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रनों का है। वनडे मैचों मे उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक बनाएं हैं।
वहीं उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 2006 रन बनाएं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक बनाएं हैं।
के एल राहुल का टी- 20 मैचों में सर्वाधिक स्कोर 110 रनों का है। के एल राहुल एक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। जिन्होंने टी-20 मैंचों में अपनी शुरुआत जिम्माबे के खिलाफ की थी। जिसमें वह शून्य पर ही आउट हो गये थे।
टी-20 मैंचों में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर है। उन्होंने अपने एक हजार रन मात्र 26 मैचों में 26 इनिंग्स खेलकर ही पूरे कर लिए थे। उन्होंने अपना ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 सिंतबर 2018 को बनाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS