India VS West Indies: पहले टेस्ट में Ashwin ने झटके 12 विकेट, खतरे में Nathan Lyon का रिकॉर्ड

India VS West Indies: पहले टेस्ट में Ashwin ने झटके 12 विकेट, खतरे में Nathan Lyon का रिकॉर्ड
X
India VS West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 12 विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 141 रनों से हराया। अश्विन ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 5 और 7 विकेट झटके। इसी के साथ अश्विन अपने प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

India VS West Indies: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कुल 12 विकेट चटकाए और भारत (India) की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 12 विकेट लेने के साथ अश्विन के 93 टेस्ट मैचों में 486 विकेट हो गए हैं और वे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ी नाथन लियोन (Nathan Lyon) के रिकॉर्ड को तोड़ने से बस 11 विकेट दूर हैं। अश्विन के हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे अगले मैच में नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसके साथ ही अश्विन के निशाने पर कई और बड़े रिकॉर्ड हैं, जो दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) में टूट सकते हैं। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बार में...

अश्विन के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड

अश्विन इस समय टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 486 विकेट ले चुके हैं। अगर वे दूसरे टेस्ट मैच में यह प्रदर्शन दोहरा पाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के 496 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। नाथन लियोन ने 122 टेस्ट मैचों में कुल 496 विकेट चटकाए हैं, जबकि अश्विन ने सिर्फ 93 मैचों में 486 विकेट चटका चुके हैं। इसके साथ ही अगर अश्विन एक और पारी में पांच विकेट (Fifer) लेते हैं, तो श्रीलंका (Sri Lanka) के रंगना हेराथ (Rangana Herath) के टेस्ट मैच की एक पारी में 34 बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इसके साथ पूर्व भारतीय कप्तान और कोच (Former Captain and Coach) अनिल कुंबले (Anil Kumble) के 35 पारी में 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगें। अगर अश्विन पहले टेस्ट ही तरह दोनों पारियों में 5 विकेट लेते हैं, तो वे हेराथ के साथ कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़कर न्यीजीलैंड (New Zealand) के पूर्व तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee) के टेस्ट मैच की एक पारी में 36 बार 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। इसके साथ अगर अश्विन मैच में 10 विकेट (Ten wickets) लेते हैं, तो कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। फिर रंगना हेराथ और सर रिचर्ड हेडली की बराबरी करेंगे।

रोहित ने भी रचा कीर्तिमान

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ फॉर्म में वापसी की है। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 3500 रन भी पूरे कर लिए है। वहीं, बतौर ओपनर उन्होंने अर्धशतक जड़कर खास उपलब्धि भी अपने नाम की। वे साल 2019 से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा पचासा (Most Fifties) जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इसके साथ ही भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर रोहित शर्मा ने 59वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया। विदेशी धरती पर पचासा जड़ने के मामले में रोहित ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यूटेंट खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 171 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ यशस्वी जायसवाल ने सालों पुराने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए।

ALSO READ: जायसवाल के रिकॉर्ड्स जानने के लिए क्लिक करें

दूसरा टेस्ट 25 जुलाई से

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिनाद (Trinidad) के क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval), पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) में खेला जाएगा। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा, जबकि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से 3 वनडे (ODI) और पांच टी20 मैच खेलेगी।

Tags

Next Story