IND vs WI: Virat Kohli के बचाव में उतरे Vikram Rathour, कहा - दूसरे टेस्ट में जड़ेंगे शतक

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को हरा दिया है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और डेब्यूटेंट खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतकीय पारी खेली और अश्विन (Ashwin) ने मैच में 12 विकेट चटकाए। हालांकि, पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) धीमी पारी खेलने के बाद शतक से चूक गए और 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी के कोच विक्रम राठौर (Batting coach Vikram Rathour) ने कोहली का बचाव किया है।
डिफेंस को बताया ताकत
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने डोमिनिका (Dominica) में भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) पहले टेस्ट में विराट कोहली की धीमी गति की पारी का बचाव किया। क्रिकेटर से कोच बने राठौर ने कोहली की रक्षात्मक क्षमता की प्रशंसा की। राठौर ने कहा कि विराट निश्चित रूप से दूसरे टेस्ट में शतक बनाएंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरुआती टेस्ट में विराट ने 182 गेंदों पर 76 रन बनाए। कोहली ने नवोदित खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल के साथ महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की।
#TeamIndia Batting Coach Vikram Rathour heaps praise on @imVkohli 👍#WIvIND pic.twitter.com/5H1K4J1J6F
— BCCI (@BCCI) July 16, 2023
राठौर ने कहा - कोहली में गेम बदलने की क्षमता
राठौर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) से कहा, "विराट कोहली बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक बल्लेबाजी कोच (Batting Coach) के रूप में मुझे लगता है कि परिस्थितियों के अनुसार ढल जाना क्रिकेट खेलने का सबसे बेहतर तरीका है। कोहली एक आक्रामक खिलाड़ी (Aggressive Player) हैं जो विरोधियों पर हावी होना पसंद करते हैं। लेकिन बेहतर खिलाड़ी वह है, जो अपना खेल बदल सकता है। जो व्यक्ति परिस्थितियों और टीम की आवश्यकताओं के अनुसार खेल सकता है। वह टीम के लिए बेहतर खिलाड़ी है।" राठौड़ ने आगे कहा, "विराट कोहली की यही सबसे बड़ी खूबी है कि वे गेम को अपने हिसाब चलाते हैं। हमने कई बार देखा है कि वह परिस्थितियो के अनुसार अपना खेल बदलते हैं। उन्होंने ऐसा कई बार करके दिखाया है। जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे, तो पिच पर उछाल और काफी टर्न थी।"
युवाओं को विराट से सीखना चाहिए
राठौर ने कहा, "विराट कहोली ने वेस्टइंडीज के लेफ्ट हैंड स्पिनर्स (Left-arm spinners) को जिस तरह से खेले वह काबिले तारीफ है। नए खिलाडियों को उनके खेलने के तरीके से सीखना चाहिए कि जब गेंद आपसे दूर जाती है, तो कैसे खेलना है। जिस तरह से उन्होंने डिफेंस किया और पारी खेली, वह देखने में बहुत अच्छी थी। जिस नजरिये के साथ वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अगले मैच में वह शतक बनाएंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS