भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया सेल्फ आइसोलेट

खेल। पूरे देश में कोरोना (Corona Virus) एक बार फिर अपने पैर पसार चुका है। जिसके चलते आम लोगों के साथ ही कई दिग्गज और खेल जगत के खिलाड़ी भी इस महामारी की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी क्रम में 32वीं वर्षीय भारतीय महिला टी 20 कप्तान (T20 Indian Women captain) हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कोविड-19 (Covid-19) जांच में पॉजिटिव (Positive) पाई गई हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने आप को घर में आइसोलेट (Self-isolate) कर लिया है। वह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का हिस्सा थीं। जिसके बाद इस सीरीज के दौरान हरमनप्रीत चोटिल हो गई थीं। जिस कारण वह टी20 सीरीज (T20 Series) से बाहर हो गई थीं। उनकी जगह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। वहीं अब खबर है कि, हरमनप्रीत कौर को कोरोना (Covid-19 Positive) हो गया है।
स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि, हरमनप्रीत कौर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं और वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। बता दें कि, इससे पहले सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इरफान से पहले यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के कोरोना पॉजिटिव होने की भी जानकारी मिली थी।
दरअसल, इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा, ''मैं कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव हूं, लेकिन मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं। मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं, जो पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आए हैं, वह भी अपने कोविड-19 टेस्ट करवा लें। साथ ही इरफान पठान सभी से अपील है कि मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे।''
वहीं इससे पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने वाली भारतीय लीजेंड्स के चार खिलाड़ी अबतक कोविड-19 जांच में पॉजिटिव हो चुके हैं। गौरतलब है कि, इरफान से पहले उनके भाई यूसुफ पठान, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और एस ब्रदीनाथ (S) ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारतीय लीजेंड्स का नेतृत्व किया था। उनकी कप्तानी में भारतीय लीजेंड्स ने ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS