Video: हरलीन ने कैच पकड़ने के लिए हवा में लगाई छलांग, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

खेल। शुक्रवार को हुए भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women team) टीम और इंग्लैंड महिला टीम (England Women team) के बीच टी20 के पहले मैच में भले ही भारत हार गया हो। लेकिन हरलीन देओल (Harleen Deol) के अविश्वसनीय कैच ने सबका दिल जीत लिया, हर जगह उनके इस कैच की तारीफ हो रही है।
दरअसल नॉर्थम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। जब हरलीन ने ये कैच लिया तो उस समय इंग्लैंड की एमी जोंस 26 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रही थीं जिसके बाद एमी ने शिखा पांडे की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और हरलीन ने उनका कैच हवा में उछल कर लपक लिया।
हवा में कैच पकड़ने के लिए उन्होंने अपनी एथलेटिक्स स्किल का परिचय दिया। जिसके बाद जब उन्होंने बॉल को कैच किया तो उनका संतुलन बिगड़ने लगा उसके बाद उन्होंने अपनी सूझ-बूझ के साथ गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दिया और खुद बाउंड्री के बाहर चली गईं। लेकिन फिर उन्होंने बाउंड्री के अंदर डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया।
A fantastic piece of fielding 👏
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2021
We finish our innings on 177/7
Scorecard & Videos: https://t.co/oG3JwmemFp#ENGvIND pic.twitter.com/62hFjTsULJ
वहीं उनके इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। महिला क्रिकेट में इसे अबतक का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए उनके कैच को सराहा है।
As good a catch one will ever see on a cricket field, from Harleen Deol. Absolutely top class. https://t.co/CKmB3uZ7OH
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 10, 2021
यही नहीं महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी हरलीन के इस कैच पर ट्वीट किया, " नहीं। संभव नहीं। नहीं हो सकता था। कुछ स्पेशल इफेक्ट ट्रिक होनी चाहिए। क्या यह असली था? ठीक है, गैल गैडोट को हटाओ, असली वंडरवुमन यहां है...।''
Nope. Not possible. Couldn't have happened. Must be some special effects trick. What? It was real? Ok, move over Gal Gadot; the real WonderWoman is here... pic.twitter.com/Cr9STZrVnW
— anand mahindra (@anandmahindra) July 10, 2021
डकवर्थ लुइस नियम के कारण इंग्लैंड की जीत
दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना चुकी थी लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। वहीं लगातार बारिश के कारण खेल आगे नहीं बढ़ पाया और इंग्लिश टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रन से विजेता घोषित कर दिया।
भारत की तरफ से ओपनिंग करने आई शेफाली वर्मा इस मुकाबले में कोई कमाल नहीं दिखा पाई और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। कैथरीन ब्रंट ने उन्हें अपना निशाना बनाया, साथ ही स्मृति मंधाना 29 रन बनाकर आउट हो गई थीं। जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिर निराश किया वह महज 1 रन बनाकर आउट हो गईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS