IN-W VS SA-W 2nd ODI: स्मृति मंधाना की आतिशी बल्लेबाजी में उड़ी साउथ अफ्रीकी टीम, सीरीज में भारत 1-1 से बराबर

खेल। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए दूसरे वनडे मैच (2nd ODI Match) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team ) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। जहां भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali raj) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं 1 विकेट के नुकसान पर भारत ने 157 रनों का पीछा करते हुए 160 रन बनाकर दूसरा मैच अपने नाम कर लिया। वहीं बता दें कि पहले वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team ) को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उसने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
What a way to level the series! 👍👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 9, 2021
A fine effort from #TeamIndia as they win the 2nd @Paytm #INDWvSAW ODI by 9⃣ wickets. 👏👏
Scorecard 👉 https://t.co/cJaryEyTw5 pic.twitter.com/ynpnGzrLrI
वहीं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान साने लुस (Suné Luus) ने 36 रन की पारी खेली। जिसके बाद सबसे बड़ी भूमिका निभाई भारतीय गेंदबाजों ने जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टीम को कम रनों पर ढेर कर दिया। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने 42 रन देकर चार विकेट झटके जबकि वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी (Mansi joshi) ने 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 64 गेंदों में नाबाद 80 रन ठोके। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 छक्के और 10 चौके लगाए। मंधाना का स्ट्राइक रेट 125 का रहा। उनकी साथी खिलाड़ी पूनम राउत ने भी 89 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली।
.@JhulanG10 & Rajeshwari Gayakwad starred with the ball 👍 👍@mandhana_smriti & @raut_punam scored unbeaten half-centuries 👌👌#TeamIndia seal a 9⃣-wicket win in the 2nd @Paytm #INDWvSAW ODI in Lucknow.
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 9, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/cJaryEyTw5 pic.twitter.com/R8I2RkiGzS
मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बाएं हाथ की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना ने लगातार 10वीं बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। जिसके बाद यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं। बता दें कि चेज किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली भी ऐसा नहीं कर पाए हैं। वहीं मंधाना ने साल 2018 से जितनी बार भी वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा किया है इस दौरान उनके बल्ले से 50 से ज्यादा रनों की पारी निकली है।
दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हार गई थी। यह कोरोना वायरस के बाद भारतीय महिला टीम का पहला मैच था। हालांकि दूसरे वनडे में उसने शानदार वापसी की। इसके साथ ही अब सीरीज का तीसरा वनडे मैच लखनऊ में ही शुक्रवार 12 मार्च को होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS