IND vs ENG : भारत ने जीता पहला T20, रोहित के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब 3 मैचों की T20 सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया। पहले टॉस जीतकर भारत की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के सामने 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 148 रन ही बनाए और मैच हार गए।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी शानदार वापसी की है। क्योंकि कोरोना की वजह से रोहित इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले ही मैच में रोहित ने जीत हासिल करके T20 इंटरनेशनल में लगातार 13वीं जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
पहले T20 मैच की इस जीत में हार्दिक पंड्या का भी काफी योगदान रहा। उन्होंने 33 रन देकर टीम के लिए 4 विकेट लिये। हार्दिक ने शानदार 51 रन की पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 198 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान भी दिया। हार्दिक भारत के लिये एक ही मैच में 4 विकेट और एक अर्ध शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
वहीं भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 39 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि बाद में उन्हें टाइमल मिल्स ने क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन हालांकि इस मैच में ज्यादा अच्छी पारी नहीं खेल पाए। रोहित ने 14 गेंद में 24 रन बनाए तो वहीं ईशान 10 बॉल में सिर्फ 8 ही रन बना कर आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों को ऑफ स्पिनर मोईन अली ने आउट किया।
इंग्लैंड से कहा हुई चूक
इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर सिर्फ 23 रन दिए। रीस टॉप्लेय् ने भी 1 विकेट लेकर 34 रन दिए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में 2 विकेट लेने के बाद भी भारत के रन रेट को नहीं रोक पाए। इस तरह भारत इस मैच में 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए। अगर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान बटलर और लियम लिविंगस्टोन मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तो वहीं जेसन रॉय ने 16 बॉल में सिर्फ 4 ही रन बनाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS