विश्व कप 2019 : भारतीय टीम में इस वजह से रायडु और ऋषभ का कटा पत्ता

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 मई से इंग्लैड में होने वाले विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अंबाती रायडु को मौका नहीं मिला है।
ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद से ऋषभ पंत के सेलेक्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक की विकेटकीपिंग पंत के मुकाबले बेहतर है। और विकेटकीपिंग भी मायने रखती है। यही कारण है कि टीम में पंत के बजाय कार्तिक को चुना गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्तिक धोनी के बैकअप के रूप में टीम में मौजूद रहेंगे।
दिनेश ज्यादा अनुभवी
दिनेश कार्तिक पंत के मुकाबले कहीं ज्यादा अनुभवी हैं। पंत ने मात्र 5 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें वह 23 की औरत से 93 रन ही बनाए हैं वहीं कार्तिक को 91 वनडे मैचो का अनुभव है। 31 की समान्य औसत से 1738 रन भी बनाया है। कई बार मुश्किल हालतों में कार्तिक ने टीम को जीत भी दिलाई है।
मैदान में ज्यादा फुर्ती
दिनेश कार्तिक और पंत दोनों ही विकेट के पीछे से अपनी जिम्मेदारी सम्भालते हैं। डीआरएस लेने के मामले में भी विकेटकीपरों का अनुभव अक्सर काम आता है। पंत इस मामले में कार्तिक से पीछे नजर आते हैं। साथ ही कार्तिक विकेटकीपिंग के अलावा भी मैदान के हर हिस्से में फिल्डिंग करते हुए देखा गया है। इस चीज का भी फायदा दिनेश कार्तिक को मिला और इसी कारण वह टीम में सेलेक्शन पाने में सफल रहे।
रायडु पर भारी विजय शंकर
टीम इंडिया में चौथे नम्बर को लेकर लम्बे समय से माथापच्ची चल रही थी। अंबाती रायडु पिछले 1 साल से इस स्थान पर उतारे जाते रहे पर उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ हुए एकदिवसीय मुकाबले में विजय शंकर को मौका दिया गया। विजय शंकर ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके शॉट सेलेक्शन प्रभावी रहे। इसी कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें अंबाती रायडु के स्थान पर जगह दी है।
विजय शंकर बतौर आलराउंडर
अंबाती रायडु जहां सिर्फ बल्लेबाज की हैसियत से खेलते हैं वहीं विजयशंकर टीम में एक ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं। बल्ले से अगर नहीं भी चले तो गेंदबाजी के जरिए टीम में अपना योगदान दे देते हैं। बीच के ओवरों में वह प्रभावी गेंदबाजी करते रहे हैं।
30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के 15 सदस्यीय टीम की ये रही लिस्ट
world cup 2019 india team players
विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा (उपकप्तान)
शिखर धवन
केएल राहुल
विजय शंकर
महेंद्र सिंह धौनी
केदार जाधव
दिनेश कार्तिक
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
भुवनेश्वर कुमार
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS