ये हैं ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अपने 99वें टेस्ट मुकाबले में जड़ा था दोहरा शतक, जानें इनका रिकॉर्ड

ये हैं ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अपने 99वें टेस्ट मुकाबले में जड़ा था दोहरा शतक, जानें इनका रिकॉर्ड
X
क्रिकेट जगत के ऐसे 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अपने 99वें टेस्ट मैच में जड़ा था दोहरा शतक, इन तीनों खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं भुलाया जा सकता।

खेल। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसने विश्व भर में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जन्म दिया है। जिन्होंने बीते समय में अपने शानदार खेल प्रदर्शन से अपने फैंस का दिल जीता है। अब हम ऐतिहासिक पलों को याद करते हुए भारत के ऐसे 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने वाले हैं। जिन्होंने अपने समय में 99वां टेस्ट मुकाबला खेलते हुए भारतीय टीम के लिए दोहरा शतक जड़ा था।

ये है वह तीन भारतीय दिग्गज बल्लेबाज

1.सुनील गावस्कर


साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर हुए टेस्ट मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर की सबसे शानदार पारी खेली। इस टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 236 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 8 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 451 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान सुनील गावस्कर अपने 99वें टेस्ट मुकाबले में दोहरा शतक 425 गेंदों पर 236 रनों की शानदार पारी खेली जिसे क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं भुलाया जा सकता।

2. सौरव गांगुली


साल 2007 में भारत दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ सौरव गांगुली ने अपने 99वें टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी में 239 रन बनाए। इस टेस्ट मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मात्र 61 रनों पर भारतीय टीम ने शुरुआती 4 बल्लेबाजों गंवा दिये थे। इसके बाद दादा यानी सौरव गांगुली ने सिक्सर किंग युवराज सिंह के साथ 300 रनों की रिकॉर्ड दार साझेदारी की। इस टेस्ट की दूसरी पारी में भी गांगुली ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों की पारी खेली थी। गांगुली के लिए यह मैच यादगार रहेगा।

3. वीवीएस लक्ष्मण


साल 2008 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण ने अपने 99वें टेस्ट मुकाबले में 301 गेंदों में 200 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमे उन्होंने दोहरा शतक शतक जड़ा। यह कारनामा लक्ष्मण ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में किया। वही इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 27 रन बनाकर अपने 2 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इस तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 613 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और यह मैच ड्रॉ रहा था।

Tags

Next Story