Smriti Mandhana Birthday: क्रिकेट और खूबसूरती के लिए जानी जाती है स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट (smriti mandhana birthday) कर रही है। स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर उनकी साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई दी। स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। स्मृति मंधाना ने 2013 में अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला था, हालांकि स्मृति मंधाना को पहचान मिली 2017 क्रिकेट वर्ल्ड के बाद।
स्मृति मंधाना ने 2017 क्रिकेट वर्ल्ड कप शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसकी मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। स्मृति मंधाना को क्रिकेट के साथ उनकी खूबसूरती के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है।
स्मृति मंधाना क्रिकेटर
महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना खूबसूरती के लिए पहचानी जाती है, और दुनिया भर में खूबसूरत खिलाड़ियों की लिस्ट में मंधाना टॉप खिलाड़ियों में गिनी जाती है। 2019 में स्मृति मंधाना ने आईसीसी इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था। स्मृति मंधाना दुनिया की तीसरी सबसे तेज बल्लेबाज है, जिन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में 2000 रन बनाए हों।
Also Read - स्टेडियम में दर्शकों को लाने को तैयारी कर रहा है इंग्लैंड, देखिए कब से मिल सकती है इजाजत
स्मृति मंधाना क्रिकेट करियर (Smriti Mandhana Cricket Career)
भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में 51 वनडे मैच खेले हैं, इस फॉर्मेट में मंधाना ने 2025 रन बनाए हैं। वनडे में स्मृति मंधाना का हाईएस्ट स्कोर 135 रन है। स्मृति मंधाना ने टी20 फॉर्मेट में 75 मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्होंने 1716 रन बनाए हैं। इसके आलावा समिति ने मंधाना ने 2 टेस्ट क्रिकेट मैच भी खेले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS